मड़वा पॉवर प्लांट में सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान वर्तमान में नहीं पाई गई किसी तेन्दुए की उपस्थिति….

मड़वा पॉवर प्लांट में सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान वर्तमान में नहीं पाई गई किसी तेन्दुए की उपस्थिति….

 

 

जांजगीर-चांपा 28 अक्टूबर 2025/ विगत दिवस मड़वा पॉवर प्लांट परिसर के टॉवर क्रमांक 5 के समीप सुरक्षा गार्ड द्वारा एक ऐसे वन्यप्राणी का वीडियो रिकार्ड किया गया जो आकार एवं आकृति से तेन्दुए जैसा प्रतीत हो रहा था। प्राप्त सूचना पर जांजगीर चाम्पा व सक्ती वनमण्डल की संयुक्त टीम, एस.डी.ओ. (वन) जांजगीर के नेतृत्व में स्थल पर पहुंची एवं स्थल निरीक्षण किया गया।
वन मंडलाधिकारी ने बताया कि स्थल निरीक्षण एवं आसपास क्षेत्र में किए गए सघन सर्च ऑपरेशन के दौरान वर्तमान में किसी तेन्दुए की उपस्थिति नही पाई गई। तथापि, वन विभाग द्वारा एहतियातन सतर्कता के रूप में आसपास के ग्रामों जैसे मड़वा, तेन्दूभांठा, बसंतपुर, केनाभांठा, कर्रापाली एवं मदनपुर में मुनादी के माध्यम से ग्रामीणों को जागरूक किया जा रहा है। वन विभाग द्वारा आमजन से अपील की गई है कि वृध्द्धजन एवं बालक-बालिकाएं प्रातःकालीन एवं सायंकालीन समय में अकेले बाहर न निकले तथा ग्रामीण रात्रि के समय खेतों में अकेले न सोएं। यदि किसी को तेन्दुए अथवा अन्य वन्यप्राणी के दिखने की जानकारी प्राप्त हो, तो कृपया तत्काल उड़दस्ता प्रभारी श्री टेकराज सिदार (मो.नं. 8223813383) को सूचित करें। वन विभाग स्थिति पर सतत् निगरानी रखे हुए है एवं आवश्यकतानुसार सभी सुरक्षा एवं जागरूकता उपाय किए जा रहे है। विभाग द्वारा यह भी स्पष्ट किया जाता है कि क्षेत्र में अनावश्यक अफवाहें फैलाने से बचे तथा विभाग के निर्देशों का पालन करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!