
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क्रियान्वयन हेतु बैंकर्स व वेंडर की ली बैठक
कलेक्टर ने योजना के प्रगति की समीक्षा, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
जांजगीर-चांपा, 28 अक्टूबर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने कलेक्ट्रोरेट सभाकक्ष में प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के सुचारू क्रियान्वयन हेतु बैंक अधिकारियों और वेंडर्स की बैठक ली। उन्होंने योजना की प्रगति की समीक्षा करते हुए संबंधित अधिकारियों को लक्ष्यों की शत-प्रतिशत पूर्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप ठाकुर सहित विभिन्न बैंकों के अधिकारी और वेंडर्स उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री महोबे ने कहा कि प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शासन की एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिससे नागरिकों को न केवल आर्थिक राहत मिलेगी बल्कि अक्षय ऊर्जा को भी बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने अधिकारियों, बैंकर्स और वेंडर्स को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने के निर्देश दिए, ताकि पात्र लाभार्थियों को समय पर योजना का लाभ मिल सके। उन्होंने कहा कि योजना की साप्ताहिक समीक्षा की जाएगी तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी।
कलेक्टर ने बैंकों को निर्देश दिए कि योजना से जुड़े प्रकरणों का त्वरित निराकरण करें, छोटे-छोटे तकनीकी कारणों से आवेदन निरस्त न करें, और जिन प्रकरणों को रिजेक्ट किया गया है, उनकी पुनः समीक्षा कर पात्र आवेदकों को लाभ दिलाएं। कलेक्टर ने योजना के कार्यों को प्राथमिकता से लेते हुए शीघ्र क्रियान्वित करने, शिविर आयोजित करने और व्यापक प्रचार-प्रसार के माध्यम से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश दिए। बैठक में वेंडर्स द्वारा बताई गई समस्याओं पर उन्होंने संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान के निर्देश भी दिए।







