
कलेक्टर ने ली साप्ताहिक समय सीमा की बैठक आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों की समीक्षा
किसानों की सुविधा को दें सर्वाेच्च प्राथमिकता – कलेक्टर महोबे
सड़क मरम्मत, पीएम आवास और रोजगार व लोन मेला को लेकर दिए अधिकारियों को निर्देश
ई-ऑफिस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर शंकाओ का समाधान करें
जांजगीर-चांपा 3 नवम्बर 2025/ कलेक्टर श्री जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में शासन की प्राथमिक योजनाओं, राज्योत्सव, एकता मार्च, सड़क निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना तथा आगामी धान खरीदी सीजन की तैयारियों की प्रगति की समीक्षा की गई।
कलेक्टर ने कहा कि शासकीय हाई स्कूल मैदान जांजगीर में 2 से 4 नवम्बर तक आयोजित राज्योत्सव में विभिन्न विभागों के जनकल्याणकारी एवं 25 वर्ष की उपलब्धियों पर आधारित स्टॉल लगाया गया है। उन्होंने निर्देश दिए कि सभी विभागीय अधिकारी अपने-अपने स्टॉल में नागरिकों को योजनाओं की जानकारी और सुविधाओं से अवगत कराएं। राज्योत्सव में नागरिकों को पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना, कृषि विभाग द्वारा फसल चक्र परिवर्तन, आयुष्मान भारत कार्ड निर्माण, वय वंदना योजना एवं शासन की अन्य प्रमुख योजनाओं की जानकारी और लाभ अधिक से अधिक हितग्राहियों तक पहुंचे। कलेक्टर ने ई- ऑफिस की समीक्षा करते हुए कहा कि ई-ऑफिस प्रशिक्षण को गंभीरता से लेकर शंकाओ का समाधान करें।
कलेक्टर श्री महोबे ने आगामी 15 नवम्बर से समर्थन मूल्य पर प्रारंभ होने वाले धान खरीदी की तैयारियों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि एग्रीस्टैक पंजीयन कार्य सीएससी केंद्रों के माध्यम से सतत रूप से किया जाए, ताकि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। उन्होंने कहा कि धान खरीदी केंद्रों में बिजली, तौल कांटा, बारदाना, पानी और बैठने की व्यवस्था सहित सभी आवश्यक प्रबंध समयपूर्व सुनिश्चित किए जाएं। कलेक्टर ने जिले में सड़क मरम्मत कार्यों को गंभीरता से लेने के निर्देश दिए। जहां-जहां पैचवर्क की आवश्यकता है, वहां तत्काल कार्य प्रारंभ कर निर्धारित समय-सीमा में पूरा किया जाए। उन्होंने स्पष्ट किया कि गुणवत्ता से किसी भी प्रकार का समझौता न किया जाए और सभी कार्यों की सतत मॉनिटरिंग सुनिश्चित की जाए और साथ ही मरम्मत के प्रस्तावों को शासन तक समय में प्रेषित किया जाए।
उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) के तहत कार्यों की सतत मॉनिटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए गए। कलेक्टर ने कहा कि जिले को दिए गए लक्ष्य के अनुरूप सभी आवासों का निर्माण समयसीमा में पूर्ण किया जाए और किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक में कलेक्टर ने जिले में रोजगार एवं लोन मेला आयोजित करने के भी निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जिले के युवाओं को अधिक से अधिक रोजगार के अवसर मिलें, इसके लिए ठोस कार्ययोजना तैयार की जाए। कलेक्टर ने यह भी कहा कि महिला स्व-सहायता समूहों सहित अन्य विभागों और संगठनों को इस आयोजन से जोड़ा जाए, ताकि अधिकतम लाभार्थियों को योजनाओं का लाभ मिल सके। बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री गोकुल रावटे, अपर कलेक्टर श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ठाकुर, अपर कलेक्टर श्री आर.के. तंबोली, संयुक्त कलेक्टर श्री संदीप सिंह ठाकुर सहित जिला स्तरीय अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।
								
											







