
रेल हादसे में ग्राम कोसा निवासी रंजीत कुमार का निधन, कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने जताया गहरा शोक

जांजगीर-चांपा, 05 नवम्बर 2025। बिलासपुर में हुए रेल हादसे में जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कोसा (तहसील पामगढ़) निवासी स्व. रंजीत कुमार का दुर्भाग्यपूर्ण निधन हो गया।
एसडीएम पामगढ़ देवेन्द्र चौधरी ने बताया कि दिवंगत रंजीत कुमार का पोस्टमार्टम जिला चिकित्सालय बिलासपुर में किया गया, जहाँ पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम मौजूद रही। प्रशासनिक अधिकारियों ने पूरी संवेदनशीलता के साथ आवश्यक कानूनी एवं चिकित्सीय प्रक्रिया पूर्ण कराते हुए पार्थिव शरीर को ससम्मान उनके गृह ग्राम कोसा भेजा। स्थानीय जनप्रतिनिधियों, तहसीलदार पामगढ़, प्रशासनिक अधिकारियों एवं ग्रामीणों की उपस्थिति में स्व. रंजीत कुमार का अंतिम संस्कार संपन्न हुआ। कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने घटना पर गहरा शोक व्यक्त किया ।







