पेट्रोल पम्प में 65 लाख रुपए की षड़यंत्र पूर्वक गबन करने व सहयोग करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

पेट्रोल पम्प में 65 लाख रुपए की षड़यंत्र पूर्वक गबन करने व सहयोग करने वाले 03 आरोपी गिरफ्तार

 

 

सायबर टीम/थाना बम्हनीडीह पुलिस की सक्रियता से आरोपियों को पकड़ने में मिली सफलता

आरोपीयो के विरूद्ध धारा 316 (4), 316(5), 61(2) BNS. के तहत की कार्यवाही कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर

गिरफ्तार आरोपी-

1. नीरज कुमार साहू पिता लोचन प्रसाद साहू उम्र 28 वर्ष

02.धीरज कुमार साहू पिता लोचन प्रसाद साहू उम्र 23 वर्ष

03.लोचन प्रसाद साहू पिता फिरत राम साहू उम्र 50 वर्ष सभी निवासी बरगड़ी थाना बम्हनीडीह जिला जांजगीर चाम्पा छ.ग.

गगन जयपुरिया द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 26.01.25 से 23.09.25 के मध्य प्रार्थी के सारागांव रोड में स्थित प्योर पेट्रोलियम पेट्रोल पम्प में काम कर रहे नीरज कुमार पटेल के द्वारा कुल 6500000/- (पैंसठ लाख रूपये) को षड़यंत्र पूर्वक गबन कर लिया है। गबन करने में उसके पिता लोचन प्रसाद साहू एवं भाई धीरज कुमार साहू ने साथ दिया है।

प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए  विजय कुमार पाण्डेय (IPS) पुलिस अधीक्षक जांजगीर चाम्पा के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक उमेश कुमार कश्यप के कुशल मार्गदर्शन में गबन करने वाले अरोपियो को शीघ्र गिरफ्तार करने के लिए अलग अलग जगहों पर टीम रवाना हुआ था। इसी कड़ी में SDOP चांपा यदुमनी सिदार के नेतृत्व में तत्काल आरोपीयो की पता पतलाश में जुट गये मुख्य आरोपी नीरज कुमार साहू फरार था जिसे सायबर तकनीकी के माध्यम से रायपुर से तरफ पकड़ा जिसको घटना के संबंध में बारिकी से पुछताछ कर आरोपी का मेमोरडण्म कथन लिया गया जो बताये की उक्त पेट्रोल पम्प में 2022 से काम करते आ रहा था पुरा डीजल पेट्रोल की बिक्री का लेन देन एवं बैक का पूरा काम करता था मालिक पेट्रोल पम्प नही आता था और हिसाब किताब नही करता था उसी का फायदा उठाकर कुल 6500000/- (पैंसठ लाख रूपये) को षड़यंत्र पूर्वक गबन किया है और लगभग सभी पैसे को निकालकर जुआ सट्टा में हार गया व कुछ रकम अपने पिता जी लोचन प्रसाद साहू और भाई धीरज साहू को ट्रेक्टर का किस्त पटाने के लिए दिया है और दोनो का पेट्रोल पम्प के गबन के बारे में भी बताया है। पकडे जाने के डर से भाग गया और नकद रखे 50000 रूपये खर्च कर दिये है और 50000 रूपये बचा है। बाद आरोपी नीरज कुमार साहू के पेश करने पर नकदी रकम 50000 रूपये एवं मो0सा0 जप्त कर कब्जा पुलिस लिया गया है। आरोपी लोचन प्रसाद साहू और भाई धीरज साहू का पतातलाश कर पकड़ा जिसको हिरासत में लेकर पुछताछ किया जो दोनो जूर्म स्वीकार किये जाने पर आरोपी लोचन प्रसाद साहू के पेश करने पर एक ट्रेक्टर को जप्त किया गया है। तीनो षड़यंत्र कर गबन करना पाये जाने से आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सागर पाठक प्रभारी साइबर सेल, स.उ.नि. विवेक कुमार सिंह, प्र.आर. मनोज तिग्गा, विवेक सिंह, राजकुमार चंद्रा, गिरीश कश्यप, प्रदीप दुबे,रोहित कहरा, माखन साहू, शहबाज अहमद, श्रीकांत सिंह, प्रतीक सिंह सायबर सेल जांजगीर एवं उप निरीक्षक के.पी.सिह थाना प्रभारी थाना बम्हनीडीह, प्र.आर. मिलन राठौर, सुनील सिंह, आरक्षक जयराम बिंझवार, शैलेन्द्र राठौर, दिलीप माथूर, सचेन्द्र साहू व थाना स्टाप का विशेष येागदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!