
मुलमुला के पास यात्री बस और कार में आमने सामने हुई जबरदस्त टक्कर, कई यात्री गंभीर रूप से हुए घायल

पामगढ 28 नवम्बर 2025,
जांजगीर-चांपा जिले में मुलमुला थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक बड़ा सड़क हादसा सामने आया है। शिवरीनारायण से बिलासपुर जा रही बस और कार में आमने-सामने जोरदार भिड़ंत हो गई, जिसके बाद बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। हादसे में कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पामगढ़ अस्पताल भेजा गया ।

कार में सवार तीन पत्रकार भी घायल हुए हैं, जो सारंगढ़–बिलाईगढ़ क्षेत्र के बताए जा रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है। कार के सामने का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना के कारण क्षेत्र में कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बना रहा।








