सुखरीकला रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

सुखरीकला रासेयो के सात दिवसीय विशेष शिविर का हुआ शुभारंभ

नशा मुक्त सामाज के लिए युवा के थीम पर शिविर का उद्घाटन

एनएसएस बैच एवं डायरी के साथ स्वयंसेवको का सम्मान

 

चांपा/ सुखरीकला। अटल बिहारी बाजपेई विश्वविद्यालय बिलासपुर से संबद्ध राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुखरीकला का विशेष सात दिवसीय शिविर 27 नवम्बर से 03 दिसम्बर तक का आयोजन शासकीय प्राथमिक शाला सिधरामपुर मे रासेयो कार्यक्रम समन्वयक बिलासपुर डाॅ मनोज सिन्हा तथा रासेयो जिला संगठक कोरबा वायके तिवारी के निर्देशानुसार तथा संस्था प्रमुख प्राचार्य बीएल चौधरी के संरक्षण मे रासेयो का विशेष शिविर आहूत किया गया है। शिविर उद्धाटन के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत सुखरीखुर्द के सरपंच श्रीमति कविता मरावी, सरपंच प्रतिनिधि बलराम मरावी, सुखरीखुर्द उपसरपंच घासीराम पटेल तथा विशिष्ट आतिथ सुखरीकला सरपंच अंजोर सिंह मरकाम, शिक्षा समिति अध्यक्ष टेमलाल चौहान, उपसरपंच संतोष सोनंत, आर के चंद्रा प्रधान पाठक सिधरामपुर तथा अध्यक्षता संस्था प्रमुख प्राचार्य बी एल चौधरी के आतिथ्य मे रासेयो शिविर का शुभारंभ किया गया । शिविर का उद्घाटन मां सरस्वती तथा स्वामी विवेकानंद एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलित कर किया गया। उद्धाटन समारोह के मंचीय कार्यक्रम में संस्था प्रमुख बीएल चौधरी ने रासेयो शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि रासेयो शिविर को नवधा भक्ति कहते हुए राष्ट्र सेवा के लिए तत्पर रहने का आह्वान किया। मंचीय कार्यक्रम मे सरपंच कविता मरावी, अंजोर सिंह मरकाम, टेमलाल चौहान, संतोष सोनंत,आरके चंद्रा, तथा श्रीमति एम अवस्थी, श्रीमति अनिता साहू सहित वरिष्ठ नागरिको ने शिविर को संबोधित किये। कार्यक्रम मे रासेयो स्वयंसेवको द्वारा सरस्वती गीत एवं छत्तीसगढ़ी गीत की सफल प्रस्तुती दिये। कार्यक्रम को सफल बनाने मे आरके राठौर सहायक कार्यक्रम अधिकारी एमआर राज, शिविर संयोजक डीएल कंवर, सहित विद्यालय के व्याख्यातागण केएस कंवर,एएल डहरिया,अश्वनी लहरे, एसके कर्ष, पुरूषोत्तम कंवर, श्रीमति एम अवस्थी, श्रीमति अनिता साहू, श्री मति ज्योति सोनी, श्रीमति रंजना ओपी साहू, युवराज सिंह, सहित स्वयंसेवक आर्यन टंडन, रघुबीर सिंह कंवर, खोमंत मन्नेवार, ओमकिशन, रागिनी बरेठ, कृतिका साहू, सुरभि, कल्पना, तथा वरिष्ठ ग्रामीण जन बरसुराम मन्नेवार, बीरसिंह मन्नेवार, मुलाराम मन्नेवार, तिहार सिंह, तुलाराम मन्नेवार सहित पंचायत के पंचगण तथा शिवरार्थी छात्र छात्राओ का सहयोग रहा।शिविर मे विशेष सहयोग ग्राम पंचायत सिधरामपुर के सरपंच कविता मरावी, सुखरीकला हाईस्कूल के भृत्य नान बाई प्रधान, रघुनाथ बरेठ, पुनीतराम खाण्डे, अरविंद यादव, बुधराम यादव का सक्रिय सहयोग मिलकर रहा है। कार्यक्रम मे मंच संचालन रासेयो कार्यक्रम अधिकारी आरके राठौर व आभार प्रदर्शन एलएन सोनकर व्याख्याता भौतिकी के द्वारा करते हुए राष्ट्रीय गीत के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!