चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में मारपीट कर उत्पात मचाने वाली दोनो लड़कियों को किया गया गिरफ्तार

चांपा के मुकुंद मल्टीप्लेक्स परिसर में मारपीट कर उत्पात मचाने वाली दोनो लड़कियों को किया गया गिरफ्तार

 

 जांजगीर चांपा 7 दिसंबर 2025,

दोनों लड़कियों द्वारा मारपीट करने का वीडियो हुआ था वायरल

पीड़िता की रिपोर्ट पर पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर किया गया गिरफ्तार

मारपीट में सहयोग करने वाले तीन लड़कों के विरुद्ध पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्रवाई कर भेजा गया जेल

मारपीट में सहयोग करने वाले

1- राहुल बरेठ उम्र 21 वर्ष निवासी ग्राम महुदा चांपा
2- राहुल बरेठ उम्र 22 वर्ष निवासी ग्राम महुदा चापा
3- रामधन बरेठ उम्र 39 वर्ष निवासी ग्राम महुदा चाम्पा

मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि पीड़िता द्वारा थाना चांपा में रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह दिनांक 5-12-25 को दोपहर करीबन 3:00 बजे मुकुंद मल्टीप्लेक्स के टिकट काउंटर के पास खड़ी थी। तभी दोनों लड़कियां वहां पर आए और पुरानी बात को लेकर गाली गलौज करने लगे पीड़िता के द्वारा मना करने पर उससे मारपीट करने लगे थोड़ी देर बाद दोनों लड़कियों ने अपने जन पहचान व दोस्तों को मौके पर बुला लिया और अपने साथियों की उपस्थिति में पीड़िता एवं उनकी बहन के साथ अश्लील गाली गलौज कर मारपीट किया हल्ला होने से वहां पर खड़े लोगों के द्वारा बीच बचाव किया गया तथा घटना की रिकॉर्डिंग की गई मारपीट की रिकॉर्डिंग वायरल होने पर थाना चांपा पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए दोनों लड़कियों के विरुद्ध मारपीट का अपराध पंजीबद्ध किया गया मारपीट में सहयोग करने वाले तीन लड़कों को पुलिस टीम के द्वारा पृथक से प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया गया

उपरोक्त कार्रवाई में निरीक्षक जयप्रकाश गुप्ता थाना प्रभारी चाम्पा, उप निरीक्षक बेलसज्जर लकड़ा, उप निरीक्षक सिलमनी टोप्पो, आरक्षक वीरेश सिंह, भूपेंद्र गोस्वामी का विशेष योगदान रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!