
कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने ली मेला समिति, जनप्रतिनिधियों के साथ विभागीय अधिकारियों की बैठक
आगामी माघी मेला शिवरीनारायण: बेहतर आयोजन को लेकर सुरक्षा व व्यवस्थाओं पर दिए आवश्यक निर्देश
मेला ग्राउंड, मेला महोत्सव स्थल, चौपाटी, बाईपास रोड, नदी तट और पार्किंग स्थल का किया निरीक्षण

जांजगीर-चांपा 15 जनवरी 2026/ आगामी माघी पुन्नी मेला के सुव्यवस्थित एवं सफल आयोजन को लेकर नगर पंचायत शिवरीनारायण सभाकक्ष में कलेक्टर जन्मेजय महोबे एवं पुलिस अधीक्षक विजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से जनप्रतिनिधियों, मेला महोत्सव समिति तथा संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली।
बैठक में कलेक्टर एवं एसपी ने मेला क्षेत्र में सीसीटीवी कैमरों से सतत निगरानी, ट्रैफिक व्यवस्था दुरुस्त रखने, तथा श्रद्धालुओं की सुविधा को सर्वाेच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने घाट किनारे स्नान एवं सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेटिंग, स्वास्थ्य सुविधा, पेयजल व विद्युत आपूर्ति, प्रकाश व्यवस्था, अनाउंसमेंट सिस्टम, रूटचार्ट, मेला ग्राउंड की साफ-सफाई, शौचालय और पार्किंग व्यवस्था को समय पर सुनिश्चित करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस दौरान मेला ग्राउंड, मेला महोत्सव स्थल, चौपाटी, बाईपास रोड, नदी तट और पार्किंग स्थल का निरीक्षण भी किया।
कलेक्टर ने मेला के दौरान श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या को देखते हुए सभी आवश्यक तैयारियों को समयबद्ध रूप से पूर्ण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने एसडीआरएफ एवं बचाव दल को सतत सजग एवं तैनात रखने के निर्देश भी दिए गए हैं, ताकि किसी भी आपात स्थिति में त्वरित सहायता उपलब्ध कराई जा सके। साथ ही नौकाचालन के दौरान सुरक्षा जैकेट व विशेष सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए। उन्होंने अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने तथा भीड़ प्रबंधन के लिए पर्याप्त व्यवस्था संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। इसके साथ ही अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि मेला अवधि के दौरान लगातार निगरानी रखी जाए तथा किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए तत्काल आवश्यक कदम सुनिश्चित किए जाएं। इसके अलावा मेला स्थल, मंदिर परिसर में नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करने तथा चौपाटी एवं मेला ग्राउंड में व्यवस्थाएं और अधिक मजबूत करने के निर्देश भी अधिकारियों को दिए गए, जिससे श्रद्धालुओं को बेहतर सुविधाएं मिल सकें।
पुलिस अधीक्षक पांडेय ने मेले में पुलिसबल व विशेष वैलेंटियर्स की विशेष तैनाती करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था, यातायात, पार्किंग व्यवस्था, बेरिकेडिंग सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं के संबंध में दिशा निर्देश दिए। बैठक में नगर पंचायत अध्यक्ष राहुल थवाईत, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप, एसडीएम सुब्रत प्रधान, पार्षदगण, जनप्रतिनिधि, मेला महोत्सव समिति के सदस्य एवं व्यापारीगण सहित संबंधित अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित रहे।







