कलेक्टर ने ली जिले के राइस मिलर्स की बैठक:मिलर्स को धान उठाव और परिवहन में दिशा निर्देशों में पालन के दिए निर्देश

कलेक्टर ने ली जिले के राइस मिलर्स की बैठक:मिलर्स को धान उठाव और परिवहन में दिशा निर्देशों में पालन के दिए निर्देश

अधिकारियों को नियमित मॉनिटरिंग करने कहा

 

 

जांजगीर चांपा 15 जनवरी 2026/ कलेक्टर जन्मेजय महोबे ने आज कलेक्टोरेट सभाकक्ष में जिले के राइस मिलर्स की बैठक ली। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान उठाव, मिलिंग सहित अन्य प्रक्रिया को शासन के निर्देशानुसार सुचारू, पारदर्शी और व्यवस्थित ढंग से संचालित किया जाए। कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी का कार्य अब अंतिम चरण पर है इस दौरान किसी भी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित समस्त प्रक्रियाओं का शत-प्रतिशत पालन किया जाना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि धान उठाव से लेकर मिलिंग तक की पूरी प्रक्रिया शासन के दिशा निर्दशों के अनुरूप पालन कर करें।
बैठक में कलेक्टर ने गाड़ियों की आवाजाही, लोडिंग, धान उठाव एवं मिलिंग से संबंधित विस्तृत दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने समिति को निर्देशित किया कि धान परिवहन में लगी प्रत्येक गाड़ी के आगे एवं पीछे नंबर प्लेट की फोटो अनिवार्य रूप से ली जाए, ताकि किसी भी प्रकार की गड़बड़ी की संभावना समाप्त हो सके। लोडिंग के संबंध में उन्होंने गाड़ियों की निर्धारित क्षमता के अनुरूप ही लोडिंग सुनिश्चित करने कहा। साथ ही अनावश्यक या लंबे समय तक गाड़ियों को रोके जाने पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए गए। कलेक्टर ने “सतर्क एप” के माध्यम से प्राप्त होने वाले अलर्ट्स पर विशेष ध्यान देने को कहा। बैठक में जिला खाद्य अधिकारी कौशल साहू, डीएमओ रमेश लहरे, सीसीबी नोडल अमित साहू सहित जिले के राइस मिलर्स उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!