30 साल की उम्र में 47 बच्चों का बाप बन चुका है शख्स, पैदा होने वाले हैं 10 और बच्चे !

कुछ लोगों की ज़िंदगी में पिता बनने का सुख शादी के बाद ही आता है तो कुछ लोग शादी से पहले ही बच्चे पैदा कर लेते हैं. हालांकि किसी गैर शादीशुदा मर्द की 47 संतानों के बारे में शायद ही आपने सुना हो. अमेरिका (United States News) के कैलिफोर्निया (California) में रहने वाले केल गॉर्डी (Kyle Gordy) एक ऐसे ही शख्स हैं, जो 47 बच्चों के पिता बन चुके हैं. जल्द ही उनकी 10 और संतानें इस दुनिया में आने वाली हैं.

केल गॉर्डी (Kyle Gordy) दरअसल स्पर्म डोनर हैं और उनका दावा है कि दुनिया में उनकी 47 संतानें हैं. खुद महज 30 साल के केल की 10 और संतानें जल्द ही पैदा होने के बाद उनके कुल 57 बायलॉजिकल बच्चे इस दुनिया में हो जाएंगे. The Mirror की रिपोर्ट के मुताबिक उनके स्पर्म डोनेशन (Sperm Donation) की वजह से उनकी डेटिंग लाइफ (Sperm Donor’s dating life ruined) पर बुरा असर पड़ा है और उनका कोई लंबा रिलेशनशिप नहीं रह पाया.

1000 से ज्यादा महिलाओं को चाहिए स्पर्म !
केल के मुताबिक महिलाएं उनसे स्पर्म डोनेशन की बात करने के लिए इंस्टाग्राम पर मैसेज करती हैं. उनके स्पर्म डोनेशन के बाद कई प्रेगनेंसीज़ सफल रहीं तो महिलाओं ने उन्हें सोशल मीडिया पर मैसेज करना शुरू किया. केल का दावा है कि करीब 1000 महिलाओं ने उनसे स्पर्म मांगा और पैदा हुए बच्चों की तस्वीरें भी उन्हें भेजती रहती हैं. उन्हें जो महिलाएं मैसेज करती हैं, उनमें से कई बेहद अमीर होती हैं, ऐसे में उन्हें लगता था कि वो स्पर्म बैंक भी जा सकती थीं. कुछ महिलाओं ने उन्हें देखने के लिए डेट किया लेकिन अब उनमें से ज्यादातर उनके साथ रहना पसंद नहीं करतीं. उनके कई रिलेशनशिप रहे, लेकिन आगे नहीं बढ़ पाए.

Sperm Donor, Kyle Gordy, father of 47 kids, Sperm donation, father of 47 Children, Kyle Gordy, biological father of 47, California, kyle gordy instagram, US, kyle gordy facebook, kyle gordy sperm donor, successful sperm donor,  sperm donation business

केल गॉर्डी (Kyle Gordy) एक ऐसे ही शख्स हैं, जो 47 बच्चों के पिता बन चुके हैं. (Credit- Instagram/
kylegordy123)

ये भी पढ़ें- दूल्हे के कंधे पर चढ़ बैठी दुल्हन, लेकिन तस्वीर पर ज़रा सा गौर किया तो सामने आया कुछ और ही सच

फिलहाल बने रहेंगे स्पर्म डोनर
केल फिलहाल स्वस्थ बने रहकर स्पर्म डोनर बने रहना चाहते हैं. ऐसे में वे अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखते हैं और किसी भी नशे से दूर रहते हैं. वे इंस्टाग्राम पर उन महिलाओं को संपर्क करने के लिए कहते हैं, जिन्हें उनकी सर्विस की ज़रूरत हो. केल को इस बात की भी उम्मीद है कि किसी न किसी दिन उनका घर बसेगा ज़रूर. वे मानते हैं कि कोई उदार और खास महिला ही उन्हें स्वीकार कर पाएगा. वे अपनी पार्टनर से इसके बारे में कुछ भी छिपाना नहीं चाहते हैं.

Tags: Ajab Gajab news, Viral news, Weird news

Source link

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!