two brides change after power cut during wedding Ceremony in ujjain mpsn | बिजली गुल होते ही बदल गई दो दुल्हनें, शादी में मचा बवाल…

उज्जैन: प्रदेश भर में बिजली संकट से हाहाकार मचा हुआ है. शादी विवाह के सीज़न में अगर बिजली गुल हो जाए तो परेशानियां चाहे वर पक्ष हो या वधु पक्ष दोनों को ही झेलना पड़ जाती है लेकिन जिले के ग्रामीण क्षेत्र असलाना में जो परेशानी दोनों पक्षों के सामने खड़ी हुई उसको जान कर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल एक ही परिवार की तीन बेटियों को लेने आए दूल्हों की दुल्हने बत्ती गुल होने से अचानक बदल गई. वो तो गनीमत रही वक़्त रहते बिजली आ गई वरना दुल्हन किसी और दूल्हे की हो जाती.

शादी के 20 साल बाद पति ने तीन तलाक कहकर तोड़ा रिश्ता, वजह हैरान करने वाली…

दरअसल शादी में बेटियों ने एक जैसी ड्रेस पहन रखी थी. वहीं गांव में घूंघट प्रथा भी है तो कोई समझ ही नहीं पाया और पूजन के लिए बेटियों को इधर का उधर बैठा दिया. जैसे ही लाइट आई तो हर कोई इस दृश्य को देख दंग रह गया और बात अफवाह की तरह फैल गई कि दूल्हा दुल्हन बदल गए, लेकिन सच यही है कि दूल्हा दुल्हन सिर्फ पूजन के वक़्त बदले. फेरे के वक़्त लाइट आ गई और बेटियों को उन्ही के दूल्हे के साथ खुशी खुशी विदा किया गया.

पूजन प्रक्रिया के बीच लाइट चली गई
ये अनोखा कारनामा उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र असलाना ग्राम पंचायत का है. जहां रहने वाले रमेश लाल की तीन बेटियां कोमल, निकिता, करिश्मा व बेटे गोविंद की शादी थी कोमल को ग्राम खीरा खेड़ी के देवीलाल मेवाड़ा के पुत्र राहुल के साथ बिहाया गया. निकिता को ग्राम दंगवाड़ा के रामेश्वर के पुत्र भोला से और करिश्मा को ग्राम दंगवाड़ा के बाबूलाल के पुत्र गणेश से 5 मई 2022 गुरुवार की रात को बिहाया गया, लेकिन जब तीनों बेटियों की बारात असलाना गांव पहुंची तो वहां तीनों बेटियों ने परंपरा अनुसार घूंघट निकाल रखा था. तीनों एक जैसी ही तैयारी हुई थी, तभी पूजन प्रक्रिया के बीच लाइट चली गई. 

पूजन के वक्त दुल्हन बदल गई
जब पूजन प्रक्रिया शुरू हुई तो बत्ती गुल हो गई और तीनों में से दो बेटियां पूजन के वक़्त इधर की उधर बैठ गई. पूजन संपन्न होते ही लाइट आई और परिवार में पता चला कि गड़बड़ हो गई तो सब हैरान रह गए और बात सब जगह फेल गई कि दुल्हन बदल गई. गनीमत रही उस वक्त तक दुल्हनों और दूल्हे के फेरे नहीं हुए थे. विवाह करवा रहे पंडित को जब पता चला तो उन्होंने फिर विधि विधान के साथ तीनों बेटियों को अपने अपने दूल्हे के साथ फेरे दिलवाएं और परिवारजनों ने राजी खुशी अपनी तीनों बेटियों को सही दूल्हे के साथ विदा किया.

परिवार में कोई झगड़ा नहीं, सब खुश है
दुल्हन के भाई शैलेन्द्र, दूल्हे के पिता व ग्रामीण लाखन पटेल ने बताया कि ये अफवाह है कि दुल्हन की शादी किसी और दूल्हे के साथ हो गई. सच्चाई ये है कि दुल्हन बदली जरूर लेकिन सिर्फ पूजन पाठ में एक जैसी तैयार होना, एक जैसे ड्रेस पहनना व घूंघट रखना फिर लाइट चले जाना सबसे बड़ा कारण रहा. फेरे व विदाई सही दूल्हे के साथ हुए कोई परिवार में झगड़ा किसी बात को लेकर नहीं हुआ सब राजीखुशी हुआ और अब सब सामान्य है.

WATCH LIVE TV

Source link

Leave a Comment

error: Content is protected !!