Tortoise Taxi Video : इंटरनेट पर वाइल्डलाइफ (Wildlife Videos) और कुछ खास जानवरों से जुड़े वीडियो वायरल (Viral Video) होते रहते हैं. इन वीडियोज़ को लोग खूब पसंद भी करते हैं. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक कछुआ अपनी पीठ पर एक खास प्रजाति के चूहे (Capybara Hitching ride on tortoise) को बिठाकर मज़े की सवारी करा रहा है.
साउथ अमेरिका में पाए जाने वाले एक खास किस्म के चूहे कैपीबरा से जुड़े हुए वीडियो सोशल मीडिया पर लोग खूब पसंद करते हैं. उनका दोस्ताना और खुशमिज़ाज स्वभाव लोगों को काफी पसंद आता है. इस बार ये जानवर अपने दोस्त कछुए के साथ मस्ती करता हुआ दिखाई दे रहा है और लोगों को ये वीडियो भी खूब पसंद आया है.
कछुए पर कैपीबरा ने की सवारी
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक कैपीबरा यानि चूहे जैसा जीव कछुए की पीठ पर खड़ा हुआ है. कछुए ने भी अपनी पीठ पर उसे मज़े से बिठा रखा है और वो उसे लेकर धीरे-धीरे चल रहा है. उन दोनों का कॉर्डिनेशन ज़बरदस्त है. कैपीबरा कछुए की पीठ अपने पंजों से पकड़े हुए है और कछुआ उसे टैक्सी की सवारी का मज़ा दिला रहा है. आप भी ये वीडियो देखकर इन दोस्ती की तारीफ करेंगे.
Tortoise Taxi pic.twitter.com/OgYCnGIJz9
— Capybaras (@CapybaraCountry) May 9, 2022
ये भी देखें- Video: रास्ते में लेटकर Chill करने लगे 3 ‘शेर’दिल यार, उठाने की हिम्मत नहीं कर पाया कोई
लोगों ने लुटाया दोस्तों पर प्यार
इस वीडियो को आज ही ट्विटर पर शेयर किया गया है. ट्विटर पर Capybaras नाम के अकाउंट से शेयर किए गए वीडियो को लोगों ने खूब पसंद किया है. पोस्ट होने के घंटे भर के अंदर इसे 30 हज़ार से भी ज्यादा व्यूज़ मिल चुके हैं. इस पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया भी दी है. कुछ यूज़र्स का कहना था कि ये दोस्ती ज़बरदस्त है तो कुछ यूज़र्स ने कहा की कैपीबरा काफी डरा हुआ है. लोगों ने कहा है कि कछुए की सवारी करके वो कल तक तो कहीं और पहुंच जाएगा. वीडियो को अब तक 5 हज़ार से ज्यादा लोगों ने पसंद किया है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें News18 हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट News18 हिंदी |
Tags: Amazing wildlife video, Latest viral video, Viral news
FIRST PUBLISHED : May 09, 2022, 17:20 IST