टी एल मिटिंग में कलेक्टर ने दिए निर्देश जनसुनवाई में आए हुए आवेदन पर करें त्वरित कार्रवाई

जांजगीर-चांपा। कलेक्टर जितेंद्र कुमार शुक्ला ने सभी विभागीय अधिकारियों को निर्देशित कर कहा है कि वे आम जनता से प्राप्त आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई कर उनका निराकरण सुनिश्चित करें। उन्होंने आवेदक को की गई कार्रवाई की सूचना देने के भी निर्देश दिए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट जांजगीर के सभाकक्ष में साप्ताहिक समय-सीमा बैठक आयोजित की गई। कलेक्टर ने बैठक में उपस्थित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों से उनके पास लंबित प्रकरणों की क्रमबद्ध समीक्षा की और उनके निराकरण के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होंने विकास खण्डों में सेक्टर वार आयोजित किए जा रहे जनसमस्या निवारण शिविरों में प्राप्त आवेदनों की भी समीक्षा की। कलेक्टर ने आम जनता से प्राप्त आवेदनों पर शीघ्र कार्रवाई करते हुए उनके निराकरण के निर्देश दिए।
इसी तरह कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की फ्लैगशिप योजनाओं के क्रियान्वयन की भी क्रमबद्ध समीक्षा की और संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के सकारात्मक क्रियान्वयन सुनिश्चित करने कहा।
बैठक में नवगठित जिला सक्ती की ओएसडी सुश्री नुपूर राशि पन्ना] सक्ती एसडीएम सुश्री रेना जमील अपर कलेक्टर श्रीमती लीना कोसम जिला पंचायत सीईओ गजेन्द्र सिंह ठाकुर सहित विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!