मोबाईल चोरी करने वाले दो आरोपी चढे थाना बलौदा पुलिस के हत्थे

पामगढ़। प्रार्थी मनहरण सूर्यवंशी निवासी खोखरा थाना जांजगीर ने थाना बलौदा में रिपोर्ट दर्ज कराया की शाम 05ः00 बजे खिसोरा पहरीपारा गया था तभी मेरे 02 नग मोबाइल को कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया कि रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अप.क्र. 191/22 धारा 379,34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए आरोपी पतासाजी हेतु सायबर सेल जांजगीर से तकनीकी सहायता प्राप्त कर आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र कर पतासाजी किया जा रहा था।
सायबर सेल से प्राप्त जानकारी के आधार पर आरोपी 01.सत्यम कुर्रे उम्र 22 वर्ष निवासी हरदी विशाल थाना बलौदा , 02. देवऋशि खाण्डेकर उम्र 37 वर्ष निवासी देवगांव थाना मस्तुरी बिलासपुर को अलग अलग स्थानों से हिरासत में लेकर पुछताछ किया गया आरोपियों द्वारा जुर्म करना स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।
उक्त विवेचना कार्यवाही में थाना प्रभारी बलौदा निरीक्षक विवेक कुमार पाण्डेय, सउनि कपिल राम साहू प्रआर राजमणी द्विवेदी आर विरेन्द्र टण्डन, शंकर राजपूत, सरीफुददीन खान, अमन राजपूत, सहबाज खान, श्यामभूषण राठौर, संतोष रात्रे, शिव सैमिल एवं साईबर सेल का सराहनीय योगदान रहा ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!