रिलीज हुआ Ashram 3, बाबा निराला की पोल खोलेगी नई शिष्या सोनिया..जाने किस एपिसोड में हुई एंट्री
मुंबई । OTT प्लेटफॉर्म की सबसे चर्चित सीरीज में से एक ‘आश्रम’ का तीसरा सीजन रिलीज हो गया है. इस बार तो बाबा और भी ज्यादा पावरफुल और बड़े सम्राज्य वाला हो गया है. लेकिन ऐसा लग रहा है कि पहलवान पम्मी और नई शिष्या इस बार बाबा का भं’डा फो’ड़ कर देगी.
हालांकि सोनिया बनकर ईशा गुप्ता पहला बाबा को अपने हु’स्न के जलवे से घा’यल करती हैं जिसकी चर्चा अब सोशल मीडिया पर हर तरफ हो रही है.
बाबा निराला और सोनिया वाले सीन को लेकर सोशल मीडिया पर बहुत अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच हाल ही में ईशा गिप्ता ने अपने इंटी’मे’ट सीन्स को लेकर बड़ा खुलासा किया. एक्ट्रेस ने बताया कि इन सीन्स को वो किस तरह से शूट करती हैं.
गौरतलब है कि MX प्लेयर की सीरीज का दर्शकों को लम्बे समय से इन्तजार था. यह सीरीज अब तक की सबसे चर्चित सीरीज रही है जिसको करोड़ों लोगों ने देखा है.
बाबा निराला को स’ता रहा पहलवान पम्मी का डर
इस बार निर्देशक प्रकाश झा ने और भी अधिक सस्पेंस और दिलचस्प बनाकर दर्शकों के सामने पेश की है. तो वहीं आपको बता दें कि सीरीज शुरुआत से ही काफी शानदार चलती है और लोग धीमे धीमे इसके साथ बंधे रहते हैं. सियासत में बाबा का पूरा दखल हो जाता है.
लेकिन फिर भी उसको अपने राज का पर्दा;फ़ा’श होने का डर लगा रहता है. इसी पश्म’श में वह उलझा रहता है और उधर पहलवान पम्मी उसको ख’त्म करने का मन बना लेती है.
एक तरफ पम्मी पहलवान बाबा निराला और उसके साथियों से बचने के लिए लगातार अलग-अलग शहरों में छुपते हुए खुद को बचा रही है. तो वहीं उसके अंदर निराला बाबा से बद’ला लेने का गुस्सा भी बढ़ता जा रहा है.
उसको पत्रकार का साथ मिल रहा है जो भी अपनी मां की ह’त्या का बद’ला लेने के लिए बहुत उता’वला है. ऐसे में सस्पेंस और थ्रि’ल के साथ सीरीज आगे बढ़ती है.
सोनिया के रोल में नजर आएंगी ईशा गुप्ता
इस बार नए सीजन ‘आश्रम 3’ में सबसे ज्यादा चर्चा ईशा गुप्ता के किरदार सोनिया की हो रही है. इस किरदार में उनको देखने के लोए लोग काफी समय से बेताब थे और अब रिलीज के बाद सोशल मीडिया पर हर तरफ वही छाया हुआ है. बता दें कि ईशा की एंट्री 5वे एपिसोड में होती है.
आपको बता दें कि, सोनिया एक प्रोफेशनल business Women हैं जो विदेश से भारत आई हैं और अब बाबा निराला की इमेज बिल्डिंग का काम करेंगी. इस वेब सीरीज के ट्रेलर के बाद से ही फैंस ईशा गुप्ता को इस वेब सीरीज में देखने के लिए काफी उत्सुक थे. तो वहीं यह सीरीज एमएक्स प्लेयर पर रिलीज हो गई है.
बॉबी के साथ इंटि’मे’ट सीन्स पर क्या बोलीं ईशा
वहीं हाल ही में ईशा गुप्ता ने अपने किरदार और इंटि’मे’ट सीन्स को लेकर बड़ी बात कही थी. दरअसल एंटरटेनमेंट वेबसाइट बॉलीवुड लाइफ को दिए इंटरव्यू में ईशा ने कहा था- ‘कंफर्टेबल और अनकंफर्टेबल जैसा कुछ भी नहीं है, वो भी तब जब आपने करीब 10 साल इंडस्ट्री में हो चुके हैं.
लोगों को लगता है कि इस तरह से इंटी’मे’ट सीन देने में किसी तरह की दिक्कत होती है, लेकिन ऐसा तब तक है जब तक वो आपकी लाइफ में इससे कोई दिक्कत ना हो.
हम लोग इसे लेकर बहुत ओपन हैं. मेरे लिए भी इस तरह का सीन देना मुश्किल तब होता, अगर मैं पहली बार इस तरह का शूट कर रही होती. लेकिन जब आप किसी बेहतरीन एक्टर के साथ इस तरह का सीन कर रहे हो तो कोई भी दिक्कत नहीं होती है. इसलिए मुझे लगता है कि ये इंटी’मे’सी को लेकर नहीं है. ये बस इतना है कि आप इससे खुश हैं या फिर नहीं.