आश्रम वाली पम्मी पहलवान असल जिंदगी में हैं बेहद हॉ’ट, जाने क्या है एक्ट्रेस का असली नाम
मुम्बई। कहते हैं फिल्मों में निभाए गए किरदार इतने ज्यादा प्रभाव डालते हैं कि लोग उस एक्टर का असल नाम तक नहीं याद कर पाते हैं. जब उनको रियल लाइफ में देखते हैं तो समझ ही नहीं पाते क्योंकि उस किरदार ने उनपर गहरा प्रभाव डाला होता है. इन दिनों एक ऐसे ही अभिनेत्री की काफी चर्चा हो रही है जो कोई और नहीं पम्मी पहलवान हैं.
जी हां वहीं पम्मी जिन्होंने बॉबी देओल के साथ MX प्लेयर की वेब सीरीज आश्रम में काम किया है. यह सीरीज इतनी पॉपुलर हुई है कि हर किरदार लोगों के जहन में बैठ गया.
इसमें बॉबी देओल के बाद सबसे पॉपुलर किरदार रहा है पम्मी पहलवान का. लोग उनका असल नाम जानना चाहते हैं , साथ ही वह रियल लाइफ में कैसी हैं यह देखकर तो आप उन्हें पहचान ही नहीं पाएंगे।
असल जिंदगी में बेहद हॉ’ट हैं पम्मी पहलवान
आपको बता दें कि, आश्रम वाली पम्मी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. इस सीरीज के बाद से तो उनकी फैन फॉलोविंग भी काफी अधिक हो गई है.
वह सीरीज में अक्सर सलवार सूट में नजर आती थीं लेकिन असल जिंदगी में अदिति बेहद ग्लै’म’रस और बो’ल्ड हैं. उन्होंने अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उन्होंने अपने हॉ’ट लुक से फैंस के होश उ’ड़ा दिए हैं.
कौन हैं पम्मी पहलवान का किरदार करने वाली एक्ट्रेस
जी हां जो सवाल हर किसी के मन में है कि आखिर पम्मी पहलवान का किरदार करने वाली अभिनेत्री का असली नाम क्या है. तो वह हैं अदिति (Aaditi Pohankar) जिन्होंने आश्रम वेब सीरीज से लाखों फैन फॉलोविंग बना ली है और अब तो वह हर तरफ छाई रहती हैं.
हाल ही में आश्रम का तीसरा सीजन आया है जो फिर से ध’मा’ल मचा रहा है. तो उधर अब अदिति भी काफी पॉपुलर हो गई हैं और स्टाइल देखते ही बनता है. अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने फैन्स के साथ स्टाइलिश फोटो शेयर करती रहती हैं.
उनका दिल’क’श अंदाज लोगों को दीवाना बनाता रहता है. हाल ही में भी कुछ फोटोज शेयर की हैं में देखा जा सकता है कि अदिति ने क्रॉ’प टॉप के ऊपर डेनिम जैकेट पहनी है जिसके बटन खोलकर उन्होंने फोटो क्लिक करवाई हैं.
अदिति सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अक्सर अपने बि’कि’नी लुक में तस्वीरें शेयर करती रहती हैं. साथ ही वह अब तो लग्जरी लाइफस्टाइल भी जी रही हैं. उन्होंने इससे पहले रितेश देशमुख की मराठी फिल्म ‘लाल बेहरी’ में काम किया था।