मौत को मात देकर लौट आया जिंदगी… ऑपरेशन राहुल
छत्तीसगढ़ में अब तक का सबसे बड़ा रेस्क्यू ऑपरेशन
देश का सबसे बड़ा आपरेशन है जो 105 घंटो तक लंबा चला है
करोड़ों लोगों की दुआएं काम कर गई आखिर लौट आया राहुल का ज़िन्दगी
कहते हैं ना जाको राखे साइयां मार सके ना कोई
प्रकृति ने राहुल को ऐसा वरदान दिया है कि राहुल ना तो बोल सकता है और ना ही सुन सकता है इस कारण रेस्क्यू टीम को राहुल को बचाने में खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है।
जांजगीर चांपा। जिले के मालखरौदा ब्लॉक के पिहरीद गांव का लाल राहुल साहू जोकि पिछले 105 घंटों से बोरवेल के अंदर फंसा हुआ था आखिरकार
NDRF और SDRF टीम ने युद्ध स्तर पर काम को अंजाम दिया है और सेना के जवान ने भी कमान संभाली थी। इसके कारण राहुल ऑपरेशन सफल हुआ राहुल को बचाने में बार-बार पत्थरों का रेस्क्यू टीम को सामना करना पड़ा है, जिनके कारण राहुल को बचाने में विलंब हुआ है।
गांव के लोगों में देर रात तक राहुल की एक झलक पाने की लगी थी होड़ जैसे ही राहुल बाहर आया भारत माता की जय के नारे लगाए गए।
राहुल की जितनी भी तारीफ की जाए कम है उन्होंने जितना डटकर मुकाबला किया है वाकई काबिले तारीफ है इतने लंबे समय तक राहुल ने डटकर मुकाबला किया है और रिस्पांस दिया है।
रात में बोरवेल के अंदर वाटर लेवल बढ़ जाने के कारण राहुल को दिक्कत होनी शुरू हो गई थी जिनकी वजह से रात में ही कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला ने मुनादी कराकर गांव के बोरवेल से को चालू कराया गया ताकि वाटर लेवल ना बढ़े जैसे ही राहुल बोरवेल के अंदर से बाहर निकलेगा उन्हें प्राथमिक उपचार के दौरान अपोलो हॉस्पिटल बिलासपुर भेजा जाएगा पिहरीद से अपोलो हॉस्पिटल तक पूरा ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया है ताकि उन्हें ले जाते वक्त किसी भी तरह का दिक्कतों का सामना ना करना पड़े।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल लगातार घटनास्थल का जायजा ले रहे हैं रात में ही कलेक्टर जितेंद्र शुक्ला को वीडियो कॉलिंग करके रेस्क्यू का जायजा लिया था और पूरी टीम को बधाई भी दी थी संवेदनशील मुख्यमंत्री होने के नाते भूपेश बघेल बार-बार घटनास्थल पर संपर्क बनाए हुए हैं।