संस्थान के स्थापना दिवस पर 395प्रतिभावान विद्यार्थियों का हुआ मेरिट अवॉर्ड से सम्मान
पामगढ़। कर्मफल शिक्षण समिति जोरैला (पामगढ़) द्वारा संचालित संस्था संत शिरोमणि गुरु घासीदास कॉलेज, छत्तीसगढ़ ज्ञान ज्योति हायर सेकंडरी स्कूल, कर्मफल पब्लिक स्कूल एवं ISSO कैरियर अकादमी पामगढ़ में संयुक्त रूप से विद्यालय/महाविद्यालय के स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के 22 जिलों से आये हुए 395बच्चों को मेरिट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया साथ ही सत्र 2019 के टापर कु.साक्षी लहरें पिछले वर्ष नीट परीक्षा उत्तीर्ण कर एमबीबीएस (मेडिकल कालेज) चयनित होने पर संस्था परिवार द्वारा आगे की पढ़ाई के लिये 21000/-(इक्कीस हजार रुपये ) से सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. जयपाल सिंह, अध्यक्षता- डॉ. राजाराम बनर्जी, विशिष्ट अतिथि – श्री शुभम दिब्य (गोल्ड मेडलिस्ट, नेट,सेट), श्री अविनाश बनर्जी (Ph.D Scholar, गोल्ड मेडलिस्ट दिल्ली विश्वविद्यालय, नेट-जेआरएफ), श्री ओंकार साहू (नेट-जेआरएफ), श्री शुभम बजारे, संचालक समिति से श्रीमती शकुंतला बनर्जी (अध्यक्ष), श्रीमती उषा दिब्य, अम्बिका पटेल, नमिता जीत राय, श्री के. जे. राय, पी. के. दिब्य, जे. आर. पटेल, विद्यालय प्राचार्य डी. के. सुमन एवं केपीएस स्कूल के प्रधान पाठक श्री व्ही.के. सिंह द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ राजकीय गीत “अरपा पैरी के धार ” के साथ किया गया । डॉ. बनर्जी जी द्वारा अपने उद्बोधन में शिक्षा,संस्कार एवं अनुशासन के साथ महापुरुषों के संघर्ष, मेहनत और त्याग को आत्मसात करने को कहा गया । विद्यालय के विद्यार्थी रहे श्री अविनाश बनर्जी जी ने अपने उदबोधन में कहा कि वर्तमान में सभी बच्चों को यूपीएससी की तैयारी करनी चाहिए | जो भी विद्यार्थी यूपीएससी की तैयारी करते है वे किसी भी फील्ड में अच्छे भविष्य का निर्माण कर सकते है । महाविद्यालय से इतिहास विषय में गोल्ड मेडलिस्ट प्राप्त श्री शुभम दिब्य ने कहा कि यह विद्यालय / महाविद्यालय स्वर्णिम भविष्य का निर्माण करता है और करता रहेगा । प्रत्येक वर्ष हमारे यहाँ के विद्यार्थी शासकीय सेवा एवं अन्य क्षेत्रों में चयनित हो रहे हैं । मुख्य अतिथि डॉ. जयपाल जी ने अपने उदबोधन में अपने जीवन के संघर्ष को व्यक्त करते हुए बोले कि मैं भी एक गरीब किसान के घर जन्म लेकर आज एमबीबीएस, एमडी बनकर समाज में सेवा दे रहा हूँ, इसी तरह सभी बच्चे अपने मेहनत, धैर्य और दृण संकल्प के साथ शिक्षा प्राप्त कर अपना भविष्य निर्माण कर सकते है । श्री महिला डेवलपमेंट फाउंडेशन पामगढ़ द्वारा सामाजिक क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य हेतु संस्था के संचालक डॉ. राजाराम बनर्जी को डॉ. भीमराव अम्बेडकर अवार्ड से सम्मानित किया गया | इस अवसर पर सुरेन्द्र भार्गव, महेंद्र बघेल, बी.पी. बनर्जी, ज्ञान दास, राकेश कुर्रे, सूरज पठारे, बिरजू बेदानी, फनीराम जांगडे, सुनील कौशिक, अनिल भारद्वाज, जी डी बर्मन, अजय बंजारे, सुनील, दीपक लहरें, रामसिंह यादव, पुनिता टण्डन, सुकेशी कश्यप, गुणेश्वरी बरेठ,ज्योति धिरही, जी भारद्वाज, रीतु, सपना, संध्या,उमा, दुर्गेश्वरी, रेशमा, कविता, बबीता खाण्डे, गीता सोनी, रीया मनहर, अर्चना एवं बड़ी में संख्या छात्र/छात्राओं सहित पालकगण उपस्थित थे | अंत में श्री पी. के दिब्य सर ने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए सभी को धन्यवाद देते हुए आभार व्यक्त किये |