अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने एवं जबरदस्ती उठा ले जाकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार

अश्लील गाली गलौच कर जान से मारने की धमकी देने एवं जबरदस्ती उठा ले जाकर मारपीट करने वाले आरोपी गिरफ्तार
03 आरोपियों को गिरफ्तार करने में थाना जांजगीर पुलिस को मिली सफलता
पैसे लेनदेन की विवाद पर आरोपियों ने दिया घटना को अंजाम
आरोपी दीपक पटेल, विजय यादव एवं फैजल खान को दिनांक 27.10.22 को भेजा गया न्यायिक रिमाण्ड में
आरोपियों के विरूद्ध अपराध क्रमांक 774/22 धारा 364ए, 365,294,323,34 भादवि पंजीबद्ध
जांजगीर चांपा।  खेमचंद श्रीवास उम्र 28 वर्ष निवासी लछनपुर बावाडेरा ने थाना जांजगीर में रिपोर्ट दर्ज कराया कि वह सेलुन दुकान चलाता है दिनांक 26.10.22 को केराझरिया लछनपुर के पास रात्रि 07-8 बजे के आसपास था उसी समय दीपक पटेल, विजय यादव एवं फैजल खान शराब पीने के लिये और प्रार्थी को जबरन शराब पिलाने लगे तथा सोनू देवांगन को तुम पैसा दिलवाये हो उसे वापस करो कहते हुये अश्लील गाली गलौज कर हाथ मुक्का एवं डण्डा से तीनों व्यक्ति एक राय होकर मारपीट करने लगे एवं जान से मारने की धमकी देने लगे। फिर दीपक पटेल, विजय यादव एवं फैजल खान जबरन उठाकर दीपक पटेल के ईटा भट्ठा ले जा रहे थे फिर वापस विजय यादव के घर में लाकर बंद कर दिये और जबरन शराब पिलाकर फिर से मारपीट किये।
प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपियों के विरूद्ध थाना जांजगीर में अपराध क्रमांक 774/22 धारा 364ए, 365,294,323,34 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
प्रकरण की गंभीरता को ध्यान में रखते हुये आरोपी दीपक पटेल एवं विजय यादव को परऊडेरा लछनपुर तथा आरोपी फैजल खान को चांपा से गिरफ्तार किया गया जिसे दिनांक 27.10.22 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
आरोपियों को गिरफ्तार करने में उनि बद्री प्रसाद तिवारी, सउनि लंबोदर सिंह, के.के.कोसले, प्र.आर. नरसिंह बर्मन, आर. खिलेन्द्र कर्ष एवं दिलीप सिंह का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!