



घूस लेते रिश्वतखोर गरियाबंद जनपद सीईओ गिरफ्तार एसीबी टीम की बड़ी कार्रवाई

गरियाबंद। गरियाबंद जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया को 20 हजार रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है. बोरवेल का बिल पास कराने के एवज में रिश्वत लेने के दौरान कार्रवाई की गई.
एसीबी की टीम आज कार्यालयीन समय में गरियाबंद पहुंची. बताया जा रहा है कि बोरवेल का बिल पास कराने के एवज में जनपद सीईओ डिप्टी कलेक्टर करून डहरिया ने 20 हजार रुपए रिश्वत की मांग की थी. एसीबी की टीम ने रंगे हाथों पैसा लेते हुए उसे दबोच लिया है. कार्यवाही अभी जारी है. जनपद सदस्य सफीक खान ने इस मामले की शिकायत की थी, जिसके बाद यह कार्रवाई की गई
इसके पूर्व में भी पामगढ़ एसडीएम के पद पर रहते हुए उन्होंने लॉकडाउन के समय में व्यापारियों से मोटी रकम लेने के आरोप उन पर लगे थे आखिरकार आज उनकी झूठ पकड़ी गई।