



दो जुवाड़ी चढे पामगढ़ पुलिस के हत्थे
आरोपियो के कब्जे से 15200/- रुपए नगद एवं ताश किया गया बरामद
आरोपी के विरुद्ध 13 जुआ एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

Pamgarh थाना पामगढ़ क्षेत्र के ग्राम रसौटा खार में जुआ खेलने की सूचना प्राप्त होने पर पामगढ़ पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही किया गया जहाँ *आरोपी वीरेंद्र उर्फ पप्पू बंजारे उम्र 37 वर्ष निवासी महका थाना शिवरीनारायण के कब्जे से 12500/- रुपए तथा जितेंद्र उर्फ गोली डडसेना उम्र 31 वर्ष निवासी रसौटा थाना पामगढ़* के कब्जे से 2600/- रुपए एवम 52 पत्ती ताश कुल जुमला 15100/- रुपए को विधिवत जप्त किया गया। पर्याप्त अपराध सबूत पाए जाने से आरोपियो के विरुद्ध थाना पामगढ़ में अपराध क्रमांक 503/22 धारा 13 सार्वजनिक द्यूत अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई।
उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक सनत मांत्रे, सउनि. सुनील टैगोर,प्रधान आरक्षक राजेश कोशले, आरक्षक उमेश दिवाकर,श्याम ओगरे,जीवन वैष्णव,रोहित साहू का महत्वपूर्ण योगदान रहा।