



पामगढ़ । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष आकास शर्मा एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष नीरज पांडे के निर्देश एव जिला प्रभारी मयंक सोनी के मार्गदर्शन पर एनएसयूआई के विधानसभा अध्यक्ष विजय यादव के नेतृत्व में भाजपा की आरक्षण विरोधी नीति के खिलाफ “पोस्टकार्ड अभियान” की शुरुआत की गई। आज प्रदेश के लगभग सभी वर्ग के युवा छात्र भाजपा का आरक्षण विरोधी नीति के चलते अपना जीवन अंधकार देख रहा है मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात में छात्र-छात्राएं अपनी समस्या साझा कर रहे हैं लगभग 29 दिनों से आरक्षण विधेयक को रोक कर रखा गया है ऐसा लगता है कि आज राजवान भाजपा कार्यालयमाय हो गया है जहां भाजपा के इशारे पर राज्यपाल महोदया आरक्षण विधेयक पर हस्ताक्षर नहीं कर रही है।

आज के कार्यक्रम में युवा कांग्रेस के महासचिव आकाश यादव , प्रदेश सचिव NSUI निखिल दिव्य, प्रदेश सह सचिव NSUI अनिल खुटे, लिंकन रात्रे यूसुफ खान, करन, मनमीत, और अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।