



राज्य स्तरीय एक दिवसीय डे नाइट खो खो प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

पामगढ़। राज्य स्तरीय एक दिवसीय डे नाइट खो खो प्रतियोगिता पामगढ़ के मिनी स्टेडियम में 29 जनवरी से प्रारंभ हुआ इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि राजेश भारद्वाज युवा कांग्रेस नेता शामिल हुए
इस कार्यक्रम में प्रवेश शुल्क ₹ 200 रखा गया है और प्रथम पुरस्कार बालक वर्ग में ₹ 5000 द्वितीय ₹ 3000 तृतीय 2000 चतुर्थ 1000 बालिका वर्ग में प्रथम 5000 द्वितीय 3000 तृतीय 2000 चतुर्थ ₹ 1000 कार्यक्रम को आयोजन प्रभात जांगड़े प्रताप सुमन सतानंद जांगड़े आदि लोग शामिल हैं।