गांजा की अवैध तस्करी करने वाले आरोपी गिरफ्तार, बिर्रा पुलिस की कार्यवाही

 

गांजा की अवैध तस्करी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, बिर्रा पुलिस की कार्यवाही
आरोपियों के कब्जे से 4 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा किया गया बरामद
आरोपियो के विरुद्ध धारा 20 बी एनडीपीएस एक्ट के तहत की गई कार्यवाही
प्रकरण में सम्मिलित विधि से संघर्षरत बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया

 

 

जांजगीर चांपा।  मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि बम्हनीडीह की ओर से एक सफेद रंग के MP पासिंग कार में तीन व्यक्ति अवैध मादक पदार्थ गांजा रखकर बिक्री करने हेतु ग्राम तालदेवरी की जा रहे है। जिस पर तत्काल बिर्रा पुलिस द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर नाकाबंदी किया गया जहां उक्त कार को रोककर कार में सवार व्यक्तियों से पुछताछ करने पर अपना नाम संजू नवरंग ऊर्फ जगन्नाथ उम्र 27 साल निवासी धाराशिव थाना नवागढ कमलेश कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी पेंड्री थाना नवागढ का रहने वाला बताया गया साथ ही उनके साथ 01 विधि से संघर्षरत बालक मिला। कार की तलाशी लेने पर कुल 04 किलो ग्राम गांजा बरामद किया गया। कार क्रमांक MP18GA-0562 के संबंध में पूछताछ करने पर शहडोल मध्यप्रदेश का होना बताया गया, जिसके संबध में पता करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त वाहन राजकुमार गुप्ता का होना जो डेढ माह से जिला जेल सहडोल में गांजा के ही प्रकरण में निरुद्ध है। आरोपियों से कुल 04 किलो ग्राम मादक पदार्थ गांजा एक टाटा टियोर कार एवं 02 नग मोबाइल कुल जुमला 02 लाख 30 हजार बरामद कर आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 27/23 धारा 20BNDPS पंजीबद्ध किया गया।
आरोपी संजू नवरंग ऊर्फ जगन्नाथ नवरंग उम्र 27 साल निवासी धाराशिव एवं कमलेश कुमार पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी पेंड्री थाना नवागढ़ को न्यायिक रिमांड में लिया गया।
उक्त कार्यवाही में थाना बिरा प्रभारी बिर्रा, उनि अवनीश कुमार श्रीवास, उनि बी०पी० तिवारी सउनि रोहित भारद्वाज प्र० आर० विनोद खुटे आर० राजेश कौशिक, आर० भुपेन्द्र कंवर आर० अजय बंजारे आर जयदेव साहू मआर शीला कश्यप का विशेष योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!