अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

अवैध शराब बिक्री एवं परिवहन करने वालो पर की जा रही लगातार कार्यवाही
अवैध शराब परिवहन करने वाले 02 आरोपी चढ़े, बलौदा पुलिस के हत्थे
आरोपियों के कब्जे से 50 पाव देशी एवं 20 पाव अंग्रेजी गोवा शराब किया बरामद
साथ ही परिवहन में प्रयुक्त मोटरसाइकिल जप्त कर राजसात की जायेगी
आरोपी अजय कर्ष व विक्रम यादव के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम के तहत की गई कार्यवाही

 

जांजगीर चांपा।   मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई कि अजय कर्ष निवासी बक्सरा अपने मोटर सायकल आई स्मार्ट स्प्लेंडर क्रमांक सी.जी. 11 ए.एफ. 8621 में अपने साथी विक्रम यादव के साथ अवैध शराब रखकर बिक्री करने की नियत से परिवहन कर रहा है। जिस पर उक्त दोंनो आरोपियो को खिसोरा नउवा तलाब मेन रोड के पास घेराबन्दी कर तलाशी लेने पर आरोपी अजय कर्ष से 35 पाव देशी प्लेन मदिरा कीमती 2800 रुपये एवं विक्रम यादव से 15 पाव देशी प्लेन कीमती 1200 रुपये तथा 20 पाव गोवा अंग्रेजी शराब कीमती 2400 रूपये कुल जुमला 70 पाव कीमती 6400 रूपये एंव मो.सा. आई स्मार्ट मो.सा. क्र सी.जी. 11 ए.एफ. 8621 कीमती 35000/रूपये बरामद किया गया।
जिस पर आरोपी अजय कर्ष उम्र 30 वर्ष निवासी बक्सरा चौकी पंतोरा एवं विक्रम यादव उम्र 27 वर्ष निवासी पंतोरा वार्ड क्रमांक 07 चौकी पंतोरा के विरुद्ध धारा 34(2) आबकारी अधिनियम की कार्यवाही कर दोंनो आरोपियो को दिनाँक 30.03.2023 को न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे उप निरी. गोपाल सतपथी थाना प्रभारी बलौदा, सउनि कृष्णपाल सिंह कंवर, प्रधान आरक्षक अवधेश तिवारी,म.प्र.आर. रामकुमारी मार्को, आर0 संतोष रात्रे, अहमद कुरैशी, जितेंद्र कुर्रे, एवं योगेश यादव का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!