कोटमी सोनार का लापता युवक दो दिन बाद मृत अवस्था में कुँए में मिला 

कोटमी सोनार का लापता युवक दो दिन बाद मृत अवस्था में कुँए में मिला

सुबोध थवाईत

अकलतरा। समीपस्थ ग्राम कोटमी सोनार में गुरुवार शाम को घर से निकले 25 वर्षीय युवक ऋषभ थवाईत पिता शत्रुहन थवाईत निवासी कोटमी सोनार रात तक घर नही पहुचे तो उनके परिजन पतासजी कर सोशल मीडिया में सुचना वायरल किये।मिली जानकारी अनुसार शनिवार शाम को गांव के जगात कुआ में एक युवक तैरते ग्रामीणों ने देखा और कुआ में युवक होने की सूचना गांव में आग की तरह फैल गया।ग्रामीणों का भीड़ जगात तलाब के पास जमा हो गया।ग्रामीणों द्वारा डायल 112 को तत्काल सुचना दी गई। मौके पर अकलतरा पहुचकर विवेचना में लिया।समाचार लिखे जाने तक युवक ऋषभ को कुआ से नही निकाला जा सका था ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!