ग्राम  भिलौनी में महात्मा ज्योतिबा राव फुले का जयंती कार्यक्रम हुआ संपन्न

ग्राम  भिलौनी में महात्मा ज्योतिबा राव फुले का जयंती कार्यक्रम हुआ संपन्न

 

पामगढ़।   ग्राम पंचायत भीलौनी में महात्मा ज्योतिबा राव फूले सरस्वती शिशु मंदिर प्रांगण में शिक्षा का अग्रदूत महात्मा ज्योतिबा राव फुले जन्म जयंती कार्यक्रम का आयोजन सांस्कृतिक कार्यक्रम से शुभारंभ हुआ आयोजक दलित अधिकार अभियान पामगढ़ जिला जांजगीर चांपा, ज्योतिबा राव फुले स्कूल भीलौनी, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्कूल भीलौनी, सरपंच एवं समस्त ग्रामवासी भीलौनी के तत्वधान में किया गया जिसमें मुख्य अतिथि सरपंच सुकृता बबलू लहरें विशिष्ट अतिथि वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता सतनामी सूर्यवंशी समाज पामगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष विभीषण पात्रा ने कहा ज्योतिबा फुले जी सत्यशोधक समाज के संस्थापक स्त्री शिक्षा के समर्थक पाखंडवाद रूढ़ीवादी अंधविश्वास घोर विरोधी थे शिक्षा को सभी तक पहुंचाने तक उस दंपति ने बहुत संघर्ष किया आज हम जहां तक है उस महापुरुषों की देन है एवं बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के विचारों को रखते हुए अपने बातो को विराम दिये सामाजिक कार्यकर्ता आमना बेगम ने महात्मा ज्योतिबा फुले जयंती में अपने विचार रखते हुए कहा कि हम अपने जाति धर्म में उलझे हुए है और अपने महान पुरषों की बलिदानों को भूल गए है आज हम और हमारे बच्चे बहुत सारे देवी देवताओं को बहुत अच्छे से नाम के साथ जानते है लेकिन अपने ही जाति के वर्ग के महापुरुषों के नाम वा काम को नही जानते जा हमारे पूर्वजों और हमारे बच्चों के भविष्य के लिए अपना पुरा जीवन न्यौछावर कर दिया।सामाजिक कार्यकर्ता चंद्रकुमारी लहरें सामाजिक कार्यकर्ता रजनीकांत रत्नाकर महात्मा ज्योतिबा राव फुले सरस्वती शिशु मंदिर बिलोनी प्राचार्य नथराम कांत जी डॉ.भीमराव अंबेडकर स्कूल प्राचार्य विजय टंण्डन एवं सामाजिक कार्यकर्ता तरुण कुमार जी समस्त मितानिन दीदी, नव बिहान से सक्रिय महिला एवं ग्राम पंचायत बिलोनी के समस्त ग्रामीण उपस्थित रहे

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!