आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए कर्मचारी डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में एण्ट्री करने संबंधी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 

आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 के लिए कर्मचारी डाटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर में एण्ट्री करने संबंधी प्रशिक्षण का हुआ आयोजन

 

जांजगीर-चांपा 13 अप्रैल 2023/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा आम निर्वाचन-2023 हेतु अधिकारी एवं कर्मचारियों की डाटा एण्ट्री, कर्मचारी डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर (PPES-Polling Party Entry Software) में किये जाने के संबंध में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज जिला पंचायत जांजगीर-चाम्पा के सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में उप जिला निर्वाचन अधिकारी निशा नेताम मडावी ने बताया कि विधानसभा निर्वाचन-2023 की कार्यवाही प्रारंभ हो गई है। इसके लिए जिला अंतर्गत आने वाले सभी विभाग, कार्यालयों की शत्-प्रतिशत डाटा एण्ट्री माह मई के प्रथम सप्ताह तक पूर्ण किये जाने हेतु निर्देशित किया। जिसमें नियमित, संविदा, दैनिक वेतनभोगी, कलेक्टर दर, तदर्थ, प्लेसमेंट कर्मचारी तथा सेवानिवृत्त कर्मचारियों की डेटा एण्ट्री भी होगी। डेटा प्रविष्टि सॉफ्टवेयर के संबंध में अमित अग्रवाल जिला सूचना विज्ञान अधिकारी एवं  प्रकाश थवाईत, सहायक प्रोग्रामर जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा प्रशिक्षण प्रदान करने हेतु विस्तृत जानकारी दी गई। प्रशिक्षण कार्यक्रम में जिलें के विभिन्न विभाग, कार्यालयों के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थि थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!