



25 वी राष्ट्रीय कराटे “चेम्पियनशिप हेतु खिलाड़ी जयपुर रवाना”
PAMGARH. 25 वी सिल्वर जुबली राष्ट्रीय कराटे चेम्पियनशिप 2023 जो कि आगामी 15 से 16 अप्रेल 023 तक कम्युनिस्ट हॉल सेक्टर 4 विद्याधर नगर जयपुर राजस्थान में होने वाली उक्त चेम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व करने हेतु छत्तीसगढ़ राज्य की टीम आज भगत की कोठी एक्सप्रेस से जयपुर रवाना हुई, राज्य कराटे संघ के संयोजक वरुण पाण्डेय, डी आर साहू, उपेंद्र प्रधान रूखमणी रानू,राहुल पाण्डेय के नेतृत्व में जांजगीर चाम्पा जिला कराटे संघ के प्रभाकर यादव,अदिति,पार्थ तिवारी, हर्षवर्धन सिंह राठौर, नवजोत पाल शुक्ला, कविता खूंटे, दिव्यास दिवाकर, चंचल यादव, शिवांगी सिंह, सिम्मी,संध्या पाटले, एवं गीता बरेठ,निशा कैवर्त्य सामील है, नवीन सक्ति जिले से कु आकांक्षा चन्द्रा दूसरी बार चयन होकर भाग ले रही है, बलरामपुर जिले से विकास दोहरे, केना मंडल, विमला कुशवाहा, सुमित्रा सिंह, करिश्मा यादव, किरण, बलौदाबाजार से आर्यन सिंह, आशीष ध्रुव, लालिमा साहू, राजकुमारी साहू, कुसुम साहू, तीजबाई यादव, तुलेश्वरी साहू, सूरजपुर से वर्षा मानिकपुरी, किरण प्रजापति, अभय, अजय कुमार, महासमुंद से तनुज यादव, राजेश चक्रधारी, बालोद जिले से रविना साहू, वैष्णवी, टाकेश्वरी,ज्योति चक्रधारी, देविका मंडावी, विभा गावड़े, टाकेश्वर चिराम टीम कोच राजेश चक्रधारी मैनेजर बी एस भंडारी,अरविंद पाण्डेय, ऑफिसियल के रूप में उपेंद्र प्रधान, दीपक साहू सामील हो रहे हैं,उक्त 25 वी सिल्वर जुबली नेशनल कराटे चेम्पियनशिप 15 से 16 अप्रैल जयपुर राजस्थान हेतु अनुभवी एवं पूर्व में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक जीत चुके खिलाड़ियों को प्रतिनिधित्व का अवसर प्रदान किया गया है
