समर कैंप के माध्यम से जारी हो रहा बच्चों का सीखना-सिखाना संकुल केंद्र मेंहदी, विकासखंड-पामगढ़ एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों

समर कैंप के माध्यम से जारी हो रहा बच्चों का सीखना-सिखाना
संकुल केंद्र मेंहदी, विकासखंड-पामगढ़ एवं अज़ीम प्रेमजी फाउंडेशन के संयुक्त प्रयासों

 

 

पामगढ़ ।  गर्मी की छुट्टियों में बच्चों के साथ सीखने-सिखाने की गतिविधियों को शामिल करते हुए *05 मई से 13 मई, सुबह 7:30 बजे से 10:30 बजे तक शासकीय प्राथमिक-पूर्व माध्यमिक शाला मेंहदी में समर कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों के साथ हर दिन की थीम आधारित भाषाई व गणितीय कौशलों को विकसित करने के लिए खेल, कहानी, कविता, मौखिक रूप से व लेखन, चित्र पठन, पेपर से ओरीगैमी (टोपी, डोंगा, फूल), चित्रकारी, मिट्टी से खिलौने बनाने, अपने संगी साथी को जानना, शिक्षकों व भोजन माता का कुछ सवालों के माध्यम से साक्षात्कार  करना जैसी गतिविधियां शामिल रहीं हैं। इन सभी गतिविधियों में बच्चे रूचि एवं उत्सुकता के साथ हर दिन शामिल होकर अपने अनुभवों को मौखिक व लिखित रूप में साझा किए हैं। इन सभी प्रक्रियाओं में हर जगह शिक्षक साथी पूरी सिद्दत एवं तत्परता के साथ बच्चों की मदद करते हुए आगे बढ़े हैं।
समर कैंप के आखिरी दिन को समर कैंप उत्सव के रूप में मनाया गया, जिसमें *शिक्षक, बच्चों के साथ समुदाय से लगभग 20 पालक उपस्थित होते हुए बच्चों के अनुभवों को सुना व बच्चों द्वारा किए गए पिछले 08 दिनों के कामों को विभिन्न कार्नर में जाकर देखा। इस दौरान संकुल प्राचार्य एवं संकुल समन्वयक ने बच्चों को घर पर पढ़ाई जारी रखने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। संकुल प्राचार्य ने बच्चों को कहानी और कविता को सुनाया, साथ ही संकुल के शिक्षकों के द्वारा किए गए बच्चों के साथ काम के लिए काफी प्रशंसा किया। अंत में बच्चों को अगले कुछ दिनों के लिए घर पर रहते हुए काम के लिए कार्यपत्रक दिया गया और पालकों से आग्रह किया गया कि इन कार्यप्रत्रकों पर काम करने के लिए प्रेरित किया। समुदाय से आए पालकों ने भी शिक्षकों द्वारा बच्चों के साथ किए काम की सराहना किया। समर कैंप उत्सव का समापन गीत, कहानी, अनुभवों को साझा करना, खेल-कूद, बच्चों द्वारा नाट्य प्रस्तुति करते किया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!