ग्रीष्मकालीन मलखंब शिविर का हुआ आगाज
पामगढ़। जिला मलखंब एसोसिएशन जांजगीर-चांपा के बैनर तले ग्राम कुटराबोड़ में 21 दिवसीय ग्रीष्मकालीन मलखंब योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया जा रहा है ज्ञात हो आज यह शिविर 16 मई से 5 जून तक चलेगी।ये विभिन्न गांव के बच्चे अलग-अलग आयु वर्ग में कोच पुष्कर दिनकर प्रभात जांगड़े अकलेश नारंग ,प्रीति दिवाकर के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त करेंगे।
आज उसी तारतम्य में शिविर का शुभारंभ देवचरण दिनकर इंजीनियर पीडब्ल्यूडी विभाग पामगढ़ ,उमाशंकर अनंत परियोजना अधिकारी ,एसडीओ सोनवानी जी के मुख्य अतिथि में संपन्न हुआ। प्रथम दिवस कुल 52 बच्चों ने प्रशिक्षण शिविर में अपना पंजीयन कराया। वहीं बच्चों का प्रदर्शन देख मुख्य अभ्यागतों ने बच्चों की खूब तारीफ करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। ज्ञात हो ये खिलाड़ी विगत 5 सालों से पामगढ़ के समीपस्थ गांव कुटराबोड़ में मलखंब अखाड़ा संचालित है जहां पर ये बच्चे निशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे हैं ।इन 5 सालों में उन्होंने 24 राष्ट्रीय स्तर के मेडल और 48 राज्य स्तर के मेडल जीत कर जिले का नाम रोशन किया है ।सनद रहे इन बच्चों को विगत 2 माह से स्पीकर हरीश तोड़े व सानिध्य दिनकर के कुशल नेतृत्व में जिला मल्लखंब कमेटी के संरक्षण द्वारा निशुल्क इंग्लिश स्पोकन की क्लास दी जा रही है जिसे बच्चे, बड़े आनंद के साथ अटेंड कर रहे हैं और इन 2 महीनों में बच्चों के अंदर अंग्रेजी को लेकर बड़ा उत्साह जगा है और वह सीखने की प्रक्रिया में निरंतर आगे बढ़ रहे हैं। कार्यक्रम में बी पी एड के छात्र अमित बौद्ध ,,,,बच्चों के माता-पिता जिनमें प्रेमलता दिनकर, झालखंड रात्रे, सोनाराम महिपाल, अनीता देवी, मनसाय नारंग, भूपेंद्र बंजारे, पामगढ़ से सोनम तिवारी,कुंजल कंवर जी उपस्थित रहे,,वहीं चल रहे ट्रेनिंग की आप सबों ने भूरी भूरी प्रशंसा की। कार्यक्रम का सफल संचालन पुष्कर दिनकर ने किया वही कार्यक्रम में पधारे मुख्य अभ्यागतों का आभार प्रदर्शन कमेटी के सदस्य सनोद कुर्रे ने किया।