नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा ने किया एक दिवसीय योग शिविर का आयोजन पामगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में हुआ संपन्न
पामगढ़ । नेहरू युवा केंद्र संगठन चांपा के जांजगीर-चांपा जिले के पामगढ़ विकासखंड के पामगढ़ क्रिकेट स्टेडियम में एक दिवसीय मिशन लाइफ योजना के तहत योग कार्यक्रम संपन्न हुआ। मिशन लाइव कार्यक्रम का उद्देश्य जलवायु परिवर्तन जो केंद्र सरकार द्वारा एक योजना है जिसमें व्यक्तिगत व सामाजिक के लिए बदलाव लाना है। इस कार्यक्रम के तहत प्रातः काल में आज योग किये जिसमें प्राणायाम यम नियम आसन मे वृक्षासन सर्वांगासन तड़ासन गौमुखासन जैसे विभिन्न आसनों के बारे में क्षेत्र के बच्चों को बताया गया। आज के परिवेश में महत्वपूर्ण है योग करने से मन मस्तिष्क शांत होता है ।तथा तनाव भी दूर होता है ।आज बहुत से लोगों में मोटापा की समस्या है योग से ही हम इस गंभीर रोक से दूर हट सकते हैं विभिन्न क्रियाकलापों को धीरे धीरे करके अपने आप को स्वस्थ रखने के लिए योग सार्थक रामबाण है। छत्तीसगढ़ योग आयोग समाज कल्याण विभाग के मास्टर ट्रेनर ताराचद रात्रे व यूनिशा टंडन के कुशल नेतृत्व के द्वारा क्षेत्र के समस्त बच्चों को योग सिखाया गया। इस कार्यक्रम में खेलकूद व इसके अलावा योग से जुड़े साथियों ने तथा छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेकर अपनी भागीदारी निभाई जिसमें अनिल राय सहित क्षेत्र के समस्त बच्चे शामिल हुए।