पुलिस लाइन जांजगीर में फिंगर प्रिंट (सर्च/रिकार्ड स्लिफ) के संबंध में एक दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
जांजगीर चांपा। प्रशिक्षण में जिले भर के 30 कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया बिलासपुर से आए फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट प्रभारी निरी विद्या जोहर द्वारा विशेष जानकारी दी गई
प्रशिक्षण में उपस्थित कर्मचारियों को सजायाब, गिरफ्तार, संदेही, निगरानी/ गुंडा बदमाशों अज्ञात मृतकों आदि की सर्च/रिकॉर्ड स्लिप की जानकारी एवं अपराधो में फिंगर प्रिंट के महत्व की जानकारी दिया गया
आगामी बढ़ते अपराधो को दृष्टिगत रखते हुए अपराध विवेचना एवं मर्ग जांच की सहायक हेतु तथा सजायाब, गिरफ्तार, संदेही, निगरानी/ गुंडा बदमाशों अज्ञात मृतकों आदि की सर्च/रिकॉर्ड स्लिप एवम अपराधो में फिंगर प्रिंट के महत्व की विस्तृत जानकारी फिंगर प्रिंट एक्सपर्ट द्वारा दिया गया ।