जनपद सदस्य पुष्पा उमेश प्रधान ने 2 लाख के निर्माण कार्य का किया भूमि पूजन
पामगढ़ । मुख्य अतिथि -पुष्पा उमेश प्रधान जनपद सदस्य रविंद्र सिदार (सरपंच) चंद्रमणि रात्रे (सचिव)
आज ग्राम पंचायत भदरा में अपने क्षेत्र मे जनपद विकास निधि का 2 लाख रूपये का सी सी रोड मेन रोड से मुक्तिधाम सी सी रोड निर्माण कार्य का स्वीकृति किया है पुष्पा उमेश प्रधान हमेशा से समाज हित मे काम करते है अपने क्षेत्र के आलावा भी सभी जगह समाज हित के लिए तत्पर रहते है भूमि पूजन कार्यक्रम में ग्राम पंचायत के प्रतिष्ठित पंचायत प्रतिनिधि शिव कुमार खूंटे (पंच) जीतराम खरे ,मनोज यादव, दूज राम सिदार, पर्देश्वर, प्रवीण,विजय यादव, अन्नू यादव चंद्रिका गढ़ेवाल,सूरज गढेवाल,दीपक यादव,रवि कुर्रे पपिंदर कुर्रे, पूरन बंजारे,और गांव के वरिष्ठ नागरिक उपस्थित रहे।