कलेक्टर ने अमृत सरोवर, प्रधानमंत्री आवास योजना के कार्यों का किया निरीक्षण
सरोवर के चारो ओर फलदार वृक्ष लगाने व सौंदर्यीकरण करने के दिए निर्देश
जांजगीर-चांपा 14 जून 2023/ कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी ने आज अकलतरा विकासखंड के पड़रिया और बिरकोनी में अमृत सरोवर अभियान के तहत बन रहे तालाबों का निरीक्षण किया। उन्होंने अमृत सरोवर निर्माण में निर्धारित मापदंड और गाइडलाइन के अनुसार होने के तहत सरोवर का इस्टीमेंट, क्षेत्रफल, गहराई, जलभराव का स्त्रोत की जानकारी लेते हुए अमृत सरोवर के कार्यों को तेजी से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने उपस्थित सरपंच से ग्राम पंचायत क्षेत्र में किये जा रहे अन्य कार्यों की जानकारी ली तथा गांव के विकास के लिए बेहतर कार्य करने कहा। कलेक्टर ने सरोवर के चारो ओर फलदार वृक्ष लगाने एवं सौंदर्यीकरण करने कहा तथा जनपद सीईओं को रोजगार सहायकों की बैठक लेने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जिले में निर्माण किये जा रहे निमार्णाधीन आवासों का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने निरीक्षण के दौरान ग्राम पड़रिया के हितग्राही बलराम एवं राजेन्द्र से आवास निर्माण से संबंधित चर्चा कर प्राप्त किश्तो की जानकारी ली। कलेक्टर ने जनपद सीईओ से प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत संचालित कार्यों अद्यतन स्थिति की जानकारी ली तथा अभियान चलाकर लेआउट देने के निर्देश दिए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को समय पर जीओ टैग करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर एसडीएम अकलतरा श्री विक्रांत अंचल, तहसीलदार अकलतरा, जनपद सीईओ अकलतरा एवं संबंधित अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।