निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुईं शुरुवात प्रथम दिवस तीन प्रशिक्षणार्थी हुए शामिल

निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की हुईं शुरुवात
प्रथम दिवस तीन प्रशिक्षणार्थी हुए शामिल

 


बिलासपुर – सूत सारथी समाज बिलासपुर द्वारा प्रदेश महासचिव  शिव सारथी के मार्गदर्शन में सुमंत सूत सारथी सामाजिक भवन कस्तूरबा नगर में समाज की बालिकाओं एवं महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए निःशुल्क सिलाई कढ़ाई प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुवात किया गया है जिसके प्रथम दिवस तीन बालिकाओं कु.कृति सोनवानी,रेशमी सोनवानी,कु.आंचल बहुत ज्यादा उत्साहित होकर ट्रेनिंग लेने पहुंचे।
जिन्हें समाज के महिला प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों जिनमें  विद्या सोनवानी,  संध्या सारथी एवं  अंजू भास्कर ने प्रशिक्षण प्रदान किए।
इस कार्यक्रम के दौरान विशेष रूप से प्रदेश महासचिव  शिव सारथी एवं समाज के वरिष्ठ समाज सेवी प्राचार्य  ईश्वर सोनवानी  विशेष रूप से उपस्थित थे।
इस संबंध में सूत सारथी समाज बिलासपुर के जिला अध्यक्ष  गणेश सोनवानी,जिला सचिव  संत सारथी एवं जिला कोषाध्यक्ष  राजकुमार सारथी, जिला उपाध्यक्ष पवन सारथी, बाली सारथी, दिनेश सारथी युवा अध्यक्ष  संदीप सोनवानी,हरीश सारथी,विनोद सारथी, बाबी सारथी ने समाज की सभी महिलाओ एवं बालिकाओं से अपील किया है कि इस रोजगार उन्मूखी कार्यक्रम का लाभ उठाए एवं अपने और अपने परिवार को आत्मनिर्भर बनाए।
उक्त जानकारी प्रदेश महासचिव  शिव सारथी के द्वारा दिया गया।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

शिवरीनारायण क्षेत्र में 140 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 महिला सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार जिला पुलिस जांजगीर चांपा, राजस्व, आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही

error: Content is protected !!