10 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब बिक्री करने वाले आरोपी को बाम्हनीडीह पुलिस ने किया गिरफ्तार
जांजगीर चांपा । पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम खपरिडीह के रूप सिंह धनवार नाम की आरोपी अवैध रूप से कच्ची महुआ शराब बिक्री कर रहे हैं की सूचना पर बाम्हनीडी पुलिस द्वारा रेड कार्यवाही कर रूप सिंह धनवार के कब्जे से दो पीला रंग के जेरीकेन 5-5 लीटर वाली क्षमता में भरा करीबन 10 लीटर कच्ची महुआ शराब को बरामद किया गया। जिस पर आरोपी रूप सिंह धनवार के विरुद्ध अपराध कमांक 64/ 23 धारा 34(2) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमांड हेतु न्यायालय भेजा गया।
सम्पूर्ण कार्यवाही में, सउनि संतोष बंजारे , प्रधान आरक्षक 193 भुवनेस्वर राठौर , आरक्षक 886 पुनेश्वर आजाद , महिला आरक्षक 530 रूबी का योगदान सराहनीय रहा।