संकुल केंद्र मेहंदी के शिक्षकों ने किया शाला प्रवेशोत्सव के लिए  गांव का भ्रमण पलको से मिलकर किया आग्रह

संकुल केंद्र मेहंदी के शिक्षकों ने किया शाला प्रवेशोत्सव के लिए  गांव का भ्रमण पलको से मिलकर किया आग्रह

 

 

पामगढ़।    संकुल केंद्र मेहंदी के सभी संस्था प्रमुखों सर्व  मुखीराम निखदराज शा.पूर्व मा.शाला मेहंदी प्रधानपाठक , गणेश राम श्रीवास प्रधानपाठक प्राथमिक शाला मेहंदी, श्रीजगन्नाथ जांगड़े प्रधानपाठक प्राथमिक शाला हरदीपारा मेहंदी,  चन्द्रिका पटेल  प्रधानपाठक प्राथमिक शाला गुड़ीपारा मेहंदी,  सहेतरिन देवांगन  प्रधानपाठक प्राथमिक शाला सडकपारा मेहंदी , संकुलप्राचार्य  संतोष अनंत , संकुल समन्वयक  प्रदीप कमलेश ,हाई स्कूल के निष्ठावान व्याख्याता साथी  धनेश देवांगन, अजीम प्रेमजी फाउंडेशन से  रवीन्द्र चन्द्रा, द्वारा बच्चों की शत-प्रतिशत एवं नियमित उपस्थिति सुनिश्चित कराने के लिए ग्राम भ्रमण केआज द्वितीय दिवस पर पालकों से संपर्क कर अपने बच्चों को शासकीय स्कूलों में भर्ती कराने के लिये प्रेरित किया गया और शासकीय स्कूलों में उपलब्ध सुविधाओं से संबंधित पाम्पलेट वितरित किया गया ।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बिलासपुर में निकाला गया विशाल मौन जुलूस, अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…

error: Content is protected !!