अवैध महुआ शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले आरोपी को बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

अवैध महुआ शराब परिवहन कर बिक्री करने वाले आरोपी को  बिर्रा पुलिस ने किया गिरफ्तार

आरोपी अमन निवासी ग्राम मालदा थाना हसौद को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया

आरोपी अमन के कब्जे से कुल 15 लीटर महुआ शराब एवं एक पैशन प्रो मोटर साइकल जप्त किया गया है

आरोपी के विरुद्ध धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत की गई कार्यवाही

 

 

जांजगीर चांपा ।  पुलिस को मुखबिर से सूचना मिला कि पूर्व में अमन को शराब परिवहन करते पाए जाने पर जेल दाखिल किया गया था, जो जेल से वापस आने पर पुनः शराब तस्करी कर रहा है जो सूचना पर मुखबिर के बताए साथ पर घेराबंदी कर आरोपी अमन द्वारा पैशन प्रो मोटर सायकल वाहन में शराब बिक्री के लिए ले एक नीले रंग के बैग में 3 प्लास्टिक बैग प्रत्येक में 5 लीटर कूल 15 लीटर महुवा शराब रखा पाया गया, जिसे मौके पर गवाहों के समक्ष जब्त किया गया एवं परिवहन में प्रयुक्त मोटर सायकल JK02AP8175 पैशन प्रो को जब्त किया गया। आरोपी के विरुद्ध अपराध धारा सदर का अपराध सबुत पाये जाने से थाना बिर्रा में अपराध क्र० 102 / 2023 धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड में भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही मे उनि अवनीश कुमार श्रीवास सउनि जी. पी खाखा, आर राजेश कौशिक ,पतिराम यादव, मनीष सोनवांन का विशेष योगदान रहा।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

शिवरीनारायण क्षेत्र में 140 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ बिक्री करने वाले 02 महिला सहित 04 आरोपियों को किया गिरफ्तार जिला पुलिस जांजगीर चांपा, राजस्व, आबकारी टीम की संयुक्त कार्यवाही

error: Content is protected !!