नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया हुए शामिल

नवम अंतरराष्ट्रीय योग दिवस में नगरीय विकास मंत्री डॉ. शिव डहरिया हुए शामिल

योग हमारी सभ्यता एवं संस्कृति का हिस्साः डॉ डहरिया

योग से तन और मन रहता है स्वस्थ

 

रायपुर 21 जून 2023/

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर महासमुंद के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय महासमुंद में सामूहिक योग का आयोजन किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि नगरी प्रशासन एवं श्रम मंत्री डॉ शिव कुमार डहरिया ने विभिन्न योगाभ्यास किया ।इस अवसर पर उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि योग हमारे परंपरा और संस्कृति का हिस्सा रहा है ।ऋषि मुनिगण भी योग से सिद्धि प्राप्त करते थे और समाज के कल्याण में ऊर्जा को लगाते थे।

उन्होंने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस की बधाई देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने हर घर आंगन योग का संदेश दिया है। आज आज इस अवसर पर बच्चे बूढ़े सभी योग कर रहे हैं। छत्तीसगढ़ सरकार योग के महत्व को समझते हुए छत्तीसगढ़ योग आयोग का गठन किया है और सदस्यों की नियुक्ति की है। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए जिला प्रशासन एवं नागरिकों को बधाई दी है। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद सेवन लाल चंद्रकार ने कहा कि योग करें और निरोग रहे।

आज की तुलना में हमारे भोजन में रसायनिक दवाओं के कारण पौष्टिकता लगभग नगण्य हो गया है ।कुंडली जागरण के लिए सिद्ध पुरुष भी योग करते थे ।आज पूरा विश्व योग अपना रहा है और उसे जीवन में निरंतर लागू करने की आवश्यकता है। नगर पालिका अध्यक्ष राशि महिलांग ने सभी को बधाई देते हुए कहा कि योग को जीवन में लागू करेंगे तभी हम स्वस्थ रहेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना का काल का विभीषिका के दौरान हमने देखा कि किस तरह लोगों की इम्यूनिटी कमजोर हुई थी। ऐसे समय में योग की महत्ता और बढ़ जाती है ।

इस अवसर पर मुख्य अतिथियों ने योग में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए तोरण यादव ,सरोजिनी जगत, दिवस भोई, सत्यनारायण दुर्गा को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संसदीय सचिव एवं विधायक विनोद चंद्राकर, नगरपालिका अध्यक्ष त्रिभुवन राशि महिलांग, जनपद अध्यक्ष यतेन्द्र साहू, कलेक्टर  प्रभात मलिक, पुलिस अधीक्षक  धर्मेंद्र सिंह, वनमण्डलाधिकारी पंकज राजपूत,  रश्मि चंद्राकर, दाऊलाल चंद्राकर, स्थानीय जनप्रतिनिधि, अधिकारी कर्मचारी, विद्यार्थी एवं आम जनता बड़ी संख्या में शामिल हुए।

Leave a Comment

[democracy id="1"]

बिलासपुर में निकाला गया विशाल मौन जुलूस, अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह के खिलाफ याचिका दायर करने के विरोध में राष्ट्रपति एवं प्रधानमंत्री के नाम पर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन…

error: Content is protected !!