वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 48 वीं जन्म जयंती पर होगा ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन, पद्मश्री फूलबासन बाई यादव भी पहुंचेंगी किसान स्कूल, समूह की महिलाओं से करेंगी मुलाकात
जांजगीर-चाम्पा। वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू की 48वीं जन्म जयंती 26 जून को है. इस अवसर उनकी यादों को संजोने बहेराडीह स्थित देश के पहले किसान स्कूल में ‘छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन’ आयोजित किया जाएगा. यह कार्यक्रम शाम 4 बजे से आयोजित होगा. 26 जून को पद्मश्री फूलबासन बाई यादव भी किसान स्कूल पहुंचेगी और समूह की महिलाओं से मुलाकात कर चर्चा करेंगी. फिर छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन में शामिल होंगी.
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने बताया कि 26 जून को छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन के लिए तैयारी चल रही है. इस आयोजन में स्थानीय कवियों के द्वारा छत्तीसगढ़ी में काव्य पाठ किया जाएगा. यहां अकलतरा के कवि रमेश सोनी, जांजगीर के कवि अरुण तिवारी, कवि रघुनाथ राठौर, कवि सुरेश पैगवार, कवि अनुभव तिवारी ( खोखरा ), मौहाडीह ( झरना ) के कवि कौशल दास महन्त, बहेराडीह के कवि जोतराम यादव और सिवनी के कवि रामाधार देवांगन के द्वारा छत्तीसगढ़ी कविता की प्रस्तुति दी जाएगी.
किसान स्कूल के संचालक दीनदयाल यादव ने यह भी बताया कि पद्मश्री फूलबासन बाई यादव भी 26 जून को किसान स्कूल पहुंचेंगी और समूह की महिलाओं से मिलकर चर्चा करेंगी और छत्तीसगढ़ी कवि सम्मेलन कार्यक्रम में शामिल होंगी.
आपको बता दें, बहेराडीह में देश का पहला किसान स्कूल है और 23 दिसबंर राष्ट्रीय किसान दिवस के अवसर पर किसानों के द्वारा किसान स्कूल का नामकरण वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू के नाम पर किया गया है. वरिष्ठ पत्रकार कुंजबिहारी साहू ने 9 बरस पत्रकारिता की और जिला संवादताता से संपादक तक का सफर तय किया. उन्होंने प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और वेब मीडिया में पत्रकारिता करते हुए कृषि और किसानों से सम्बन्धी खबरों पर ज्यादा फोकस किया. अपनी पत्रकारिता के माध्यम से वे किसानों से हमेशा जुड़े रहे और किसानों के बेहतर कार्यों, उनकी समस्याओं को लगातार खबरों के माध्यम उठाते रहे. 5 मई 2021 को कोरोना ने उन्हें हमेशा छीन लिया, जिसके बाद उनकी यादों को चिरस्थायी बनाने के लिए कार्य किया जा रहा है.