स्वर्गीय राकेश भारद्वाज की स्मृति में कल होगा रक्तदान शिविर का आयोजन
पामगढ़ । ब्लॉक मुख्यालय पामगढ़ में स्वर्गीय राकेश भारद्वाज की 38 वे जन्म जयंती को भव्य रूप से मनान के लिए विशाल स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन बहोरिक लाल सूर्यवंशी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्रीय कार्यकर्ता सहित आम जनता को भारी संख्या में पहुंचकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अपील की गई है. आप सभी से सादर निवेदन है की स्मृतिशेष राकेश कुमार भारद्वाज के 38 वे. जन्म जयंति मे आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान कार्यक्रम दिनांक 01 जुलाई 2023 दिन शनिवार को समय 11 बजे से 5 बजे तक स्थान सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पामगढ़ मे रखा गया है।
आयोजक – राकेश भारद्वाज स्मृति आयोजन समिति पामगढ़