मोबाइल से अश्लील फोटो भेजने वाला आरोपी गिरफ्तार जांजगीर पुलिस की कार्यवाही
आरोपी राज कुमार उम्र 25 वर्ष निवासी गौद
आरोपी के विरूद्ध धारा 509 ख भादवि के तहत की गई कार्यवाही
महिला पर घटित अपराध को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण में त्वरित कार्यवाही कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
जांजगीर चांपा। प्रार्थी ने थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया की मोबाइल धारक के द्वारा प्रार्थी के मोबाइल में प्रार्थी कि बहन का अश्लील फोटो भेजा था, प्रार्थी की रिपोर्ट पर आरोपी के विरुद्ध धारा 509 ख भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना के दौरान मोबाइल धारक का सीडीआर प्राप्त कर मोबाइल धारक राजकुमार को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही मे निरीक्षक अशोक वैष्णव थाना प्रभारी जांजगीर, सहायक उपनिरीक्षक उमेंद्र मिश्रा, एवं आर.चिरंजव व अन्य स्टॉप का सराहनीय योगदान रहा।