आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने की मणिपुर और सुकमा की घटना के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

आदिवासी युवा छात्र संगठन छत्तीसगढ़ ने की मणिपुर और सुकमा की घटना के आरोपियों पर कार्रवाई की मांग

रायपुर, 28 जुलाई 2023। मणिपुर और सुकमा के एर्राबोर में आदिवासियों के साथ हो रहे लगतार शोषण और अत्याचार के खिलाफ राजधानी के अंबेडकर चौक में आदिवासी युवा छात्र संगठन द्वारा प्रदर्शन किया गया।
नीट की काउंसलिंग st की 32 की जगह 20 प्रतिशत किया जा रहा है। सुकमा में बलात्कार के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया जाए। 6 साल की बच्ची के साथ बलात्कार के आरोपी अब भी गिरफ्तार है। आदिवासी युवाओं ने कहा कि हक अधिकार की बात करने पर नक्सली घोषित कर जेल में बंद कर दिया जाता है। पेसा एक्ट लागू होने के बाद भी आदिवासी अधिकारों से बंचित हैं। केंद्र और राज्य की सरकारे कॉरपोरेट घरानों की हाथ की कठपुतली है।
मणिपुर की घटना से पूरी मानवता शर्मसार हो गई है। संगठन निष्पक्ष जांच की मांग कर रहे हैं।
प्रदेश अध्यक्ष बबिता राज तिरकी । मनोज सिड्रामे । भूषण लाल साहू, सियाराम, अंजय, चंद्रभूषण, मनु सिंह, मनीष , अभिषेक, रजनीश, करण सिंह,,हीरा सिंह, तरुण शांडिल्य, विनीता, जया, प्रज्ञा तिवारी, अर्चना, श्वेता,मंजू कुल्लू, अशोक पैकरा,हरिशंकर सिंह,त्रविण सिंह, हिरमा मरकाम, रूपसिंह देव, रजनीश प्रधान, पीयूष सोंगेर शामिल रहे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!