कोटमी सोनार इंदिरा उद्यान से फेसिंग तार, जाली की हो रही है चोरी ,जवाबदार मौन
संवाददाता:- सुबोध थवाईत
अकलतरा। ग्राम कोटमी सोनार के इंदिरा उद्यान से फेसिंग तार और खम्भा को असमाजिक तत्वों द्वारा क्षति पहुचाई जा रही है। मिली जानकारी अनुसार स्टेशन रोड स्थित इंदिरा उद्यान में वन विभाग द्वारा पांच वर्ष पहले नक्षत्र वाटिका के रूप में पौधारोपण किया गया था वे पौधा अब बड़े हो गए है यहाँ पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए वृक्षारोपण किया गया था परन्तु अब देखरेख के आभाव में असमाजिक तत्वों द्वारा फेसिंग तार, जाली, खम्भा को चोरी की नीयत से क्षति पहुचा रहे है। वन विभाग के अधिकारी ने बताया की यह प्लन्टेशन की पांच वर्ष तक देखरेख करने की जिम्मेदारी वन विभाग की थी जैसे ही पांच वर्ष पूर्ण होते ही यह ग्राम पंचायत की जिम्मेदारी सौंपी जाती है फिर भी कोई असामाजिक तत्व वृक्षारोपण को नुकसान पहुचा रहा होगा तो उचित कार्यवाही करेंगे।आपको बता दे की ग्राम पंचायत कोटमी सोनार के सरपंच और सचिव को इस उद्यान से कोई सरोकार नही है उद्यान में लगे फेसिंग तार,जाली चोरो ने उड़ा ले गए है फिर भी कोई ध्यान नही दिया जा रहा है।
ग्रामीणों ने प्रशासन से उचित कार्यवाही कर इंदिरा उद्यान को सुरक्षित करने की मांग किये है ।