आम आदमी पार्टी का लगातार छत्तीसगढ़ में हर विधानसभा में चल रहा है बदलाव पदयात्रा 

आम आदमी पार्टी का लगातार छत्तीसगढ़ में हर विधानसभा में चल रहा है बदलाव पदयात्रा

पामगढ़। आम आदमी पार्टी द्वारा छत्तीसगढ़ में बदलाव पद यात्रा के तहत 9 अगस्त को लोक सभा जांजगीर के अन्तर्गत विधानसभा कसडोल में मुख्य अतिथि पंजाब सरकार के विधायक हरप्रीत सिंह मुंडिया सह प्रभारी आप छत्तीसगढ़ के अगुवाई एवं वरिष्ठ नेता जिला सचिव श्यामाचरण साहू के नेतृत्व में पार्टी कार्यालय से बाबा गुरु घासीदास चौक तक बदलाव पद यात्रा निकाली गई।
मुख्य अतिथि हरप्रीत सिंह मुंडिया ने अपने उद्बोधन में कहा कि आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार केजरीवाल एवं पंजाब सरकार भगवंत मान द्वारा किए गए वादों पर खरा उतरते हुए लोक जन कल्याणकारी योजनाओं का सफल संचालन किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ में भी आम आदमी पार्टी की सरकार बनने पर लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी निष्ठा से लागू किया जाएगा। जिसके लिए आम आदमी पार्टी कटिबद्ध है। मुख्य वक्ता के रूप में डॉ चैतराम देव खटकर पूर्व प्रदेश सह-संयोजक,पूर्व प्रत्याशी विधानसभा पामगढ़ ने अपने संबोधन में लोगों को बताया कि आज दिल्ली सरकार स्वास्थ्य चिकित्सा, शिक्षा, बिजली, पेयजल, महिलाओं को मुफ्त बस सेवा, बुजुर्गों को मुफ्त तीर्थ यात्रा,शहीद जवानों के परिवार को 1करोड़ रू सहायता राशि,वृध्दा पेंशन, कृषकों को फसल नुकसान पर 50 हजार प्रति हेक्टेयर मुआवजा राशि प्रदान कर रही है। अल्प समय में ही पंजाब सरकार द्वारा स्कूली बच्चों को 4 हजार रूपए तक स्कूल गणवेश पुस्तक कापी, मुफ्त घर पहुंच बस सेवा,90% बिजली बिल माफ, बेरोजगारों को नौकरी,प्रत्येक महिला को एक हजार, कृषकों को कृषि औजार में 80% की छूट, आपकी सरकार आपके द्वार घर पहुंच सेवा सहित भ्रष्टाचार के खिलाफ सख्त कार्रवाई जैसे लोक जन कल्याणकारी कार्य कर रही है। किन्तु छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार वादा खिलाफी की सरकार है। 10 लाख रोजगार, गंगा जल उठा कर शराब बंदी के वादों का क्या हुआ? इतना जरूर हुआ कि 30 करोड़ का शराब घोटाला, कर्मचारियों का हड़ताल पर हड़ताल, प्रदेश के हजारों स्कूलों मे अहाता नहीं, शिक्षकों की भारी कमी, पीएससी परीक्षा में भारी भ्रष्टाचार,गरवा नरवा घुरवा और बाड़ी योजना का न कोई अगाड़ी न पिछाड़ी जो हर कोई देख रहा है। आगे लोगों से अपील करते हुए कहा कि आम आदमी पार्टी छत्तीसगढ़ में पूरे दम-खम के साथ चुनाव लड़ेंगी। हमारी सरकार बनेगी तो दिल्ली एवं पंजाब सरकार के तर्ज पर लोक जन कल्याणकारी योजनाओं को पूरी निष्ठा के साथ लागू करेंगे। बदलाव पद यात्रा में संतोष यदु प्रदेश सह सचिव, रविन्द्र ठाकुर प्रदेशाध्यक्ष युवा विंग,बिन्देश राठौर लोक सभा अध्यक्ष, जगन्नाथ महिलांग जिला अध्यक्ष, भुनेश्वर सिंह डहरिया जिलाध्यक्ष युवा विंग,सागर रात्रे जिलाध्यक्ष अनुसूचित जाति, दिलीप साहू जिला मिडिया प्रभारी, संतोष वर्मा जिलाध्यक्ष ओबीसी, राकेश पैकरा जिलाध्यक्ष अनुसूचित जनजाति, कौशल प्रसाद कश्यप सर्किल प्रभारी कचन्दा विधानसभा पामगढ़, नारायण निषाद, कामदेव बघेल, हरिशंकर नवरंगे, संतोष यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!