राशि आहरण कर धोखाधडी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, अकलतरा पुलिस की कार्यवाही
आरोपी वैभव साहू उर्फ तिवारी उम्र 24 वर्ष साकिन हरदी (महापाया) थाना बलौदा
आरोपी द्वारा प्रार्थी का लोन का पैसा पटाने एंव आधार कार्ड व पेन कार्ड संबधित काम करने के नाम से की गई धोखाधड़ी
आरोपी द्वारा 9,360/रुपए प्रार्थी के खाते से ट्रांजेक्सन कर किया गया धोखाधड़ी
आरोपी के विरूद्ध धारा 420 भादवि के तहत की गई कार्यवाही धोखाधडी करने संबधी अपराध को गंभीरता से लेते हुए, त्वरित आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड में
जांजगीर चांपा। पुरुषोत्तम नामदेव उम्र 31 वर्ष साकिन पोड़ीभाठा अकलतरा द्वारा दिनांक 13.08.23 को ग्राम हरदी के वैभव साहू से समूह का लोन पैसा पटाने एंव आधार कार्ड व पेन कार्ड सम्बंधित काम करने, एवज में कुल 9360 रूपये की धोखाधडी करने के संबध मे लिखित आवेदन पेश करने पर आरोपी वैभव साहू के विरुद्ध थाना अकलतरा में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
विवेचना दौरान आरोपी वैभव साहू को हिरासत में लेकर पूछताछ किया बताया की प्रार्थी से काम करने के एवज में कुल 9360 रूपये आहरण कर धोखाधडी करना अपना जुर्म स्वीकार करने पर दिनांक 20.08.2023 को विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक सत्यकला रामटेके, asi अरुण सिंह, सियाराम यादव आरक्षक प्रदीप दुबे, राघवेंद्र घृतलहरे, नवीन रात्रे का योगदान सराहनीय रहा।