क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्य से स्वयं सेवकों ने अमृत वाटिका चैतमा में चलाया स्वच्छता अभियान

क्लीन इंडिया ग्रीन इंडिया के उद्देश्य से स्वयं सेवकों ने अमृत वाटिका चैतमा में चलाया स्वच्छता अभियान

 

जांजगीर चांपा ।   राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई चैतमा छेत्रीय निर्देशालय भोपाल अशोक श्रोती, युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा, राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी, डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, प्राचार्य संरक्षक एच आर निराला के निर्देश पर कार्यक्रम अधिकारी वीरेन्द्र कुमार बंजारे के मार्गदर्शन में प्लास्टिक मुक्त अभियान चलाया गया। खरपतवारों की सफाई अभियान में शाला विकास समिति के अध्यक्ष अमरनाथ कैवर्त ने स्वयं सेवकों श्रम दान के लिए प्रशंसा की। लगाए गए पौधों के देखरेख, खरपतवारों की सफाई अभियान के लिए स्वयं श्रमदान के स्वयं सेवकों को प्रेरित किया। कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि वृक्षारोपण कर स्वच्छ
हमारे गांव के विकास में बाधा पहुंचाने वाली समस्याओं में एक मुख्य कारण गंदगी है पूर्णतया स्वच्छ हो, इसके लिए कई महापुरुषों ने सपने देखे थे और उन्हें साकार करने की भी कोशिश की थी लेकिन वह किसी कारण सफल नहीं हो पाए।
आज भी हमारे देश के कुछ ही घरों में शौचालय की सुविधा है, गाँवो में तो लोग आज भी शौच करने बाहर ही जाते हैं, जिसके कारण गाँवो में गंदगी फैल जाती है और शहरों की बात करें तो शहरों में शौचालय तो है लेकिन वहां पर अन्य गंदगी बहुत ज्यादा है, जैसे कि फैक्ट्रियों का अपशिष्ट कूड़ा-करकट, गंदे नाले और घरेलू अपशिष्ट जो सड़कों पर इतनी ज्यादा मात्रा में पाया जाता है कि हमारे देश की सड़कें दिखाई ही नहीं देती, सिर्फ और सिर्फ कूड़ा-करकट दिखाई देता है।स्वयं सेवकों ने सिंगल यूज प्लास्टिक एकत्रित कर स्वच्छता अभियान चलाया स्वच्छता अभियान में सर सुरेन्द्र नेटी, चन्द्रमुखी साहू स्वयं सेवकों में दुर्गेश कुमार पटेल, प्रिंस पटेल, योगेश पटेल,करन कुमार, विनय महंत, विनय पटेल, पीयूष तंवर, मिथलेश पटेल, इन्द्र कुमार, विवेक कंवर,अल्का कंवर, यवन्तिका, नीतू, सरस्वती, मनीषा, सोनिया,हेमलता इत्यादि स्वयं सेवकों ने प्लास्टिक मुक्त स्वच्छता अभियान में सहभागिता निभाई।

Leave a Comment

[democracy id="1"]
error: Content is protected !!