शिवरीनारायण में आज होगा मिठास केक एंड कैफे का भब्य शुभारंभ
शिवरीनारायण 02 अगस्त 2023
टेम्पल सिटी शिवरीनारायण के बिलासपुर मार्ग महंत कॉलेज के आगे आरव हौंडा के पास मिठास केक एड कैफे नामक प्रतिष्ठान का सुभारम्भ कल 2 तारीख शाम 4 बजे से होने जा रहा रहा है प्रतिष्ठान के संचालक आकाश मेनोन व मयंक नायर ने बताया कि शिवरीनारायण के गरिमा के अनुरूप हमने यह मिठास केक एन्ड कैफे का आरम्भ किया है जिसमे लोग अपने पूरे परिवार के साथ एवं युवा व सभी वर्ग के यहां बैठ कर जायकेदार लजीज फ़ास्ट फूड व्यंजनों का स्वाद सस्ते दरों पर ले सकते हैं और हमारे प्रतिष्ठान में लोगो के लिए फ्री घर पहुंच सेवा भी रखी गई है उन्होंने सभी सभी से आग्रह किया है कि एक बार हमारे प्रतिष्ठान में आ कर हमें सेवा का मौका अवश्य देवे